हल्द्वानी: विवाह समारोह के परमिशन के लिए अब चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. इसके लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने वेबसाइट लॉन्च की है. जिसके माध्यम से लोग शादी समारोह के लिए अनुमति ले सकेंगे. ऐसे में आवेदकों को काफी सहूलियत मिलेगी.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. ऐसे में शादी-विवाह के आयोजन के परमिशन के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे थे. साथ ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिससे अब लोगों को छुटकारा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अजब शादी: दूल्हा-दुल्हन के बिना पौड़ी में पूरे विधि-विधान से हुआ शुभ विवाह
दरअसल, नैनीताल जिला प्रशासन ने शादी विवाह की परमिशन के लिए औपचारिक अनुमति लेने के लिए सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने न पड़े, इसके लिए वेबसाइट www.mynainital.in लॉन्च किया है. इसमें आवेदक विवाह समारोह की अनुमति के लिए सीधे आवेदन कर सकता है.
वहीं, परमिशन को डाउनलोड करने के लिए आवेदक को अपने अनुमति पत्र के एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा. स्वीकृति मिल जाने के बाद वेबसाइट से परमिशन डाउनलोड कर सकता है. अनुमति लेने वालों को ऑनलाइन कागजी कार्रवाई करनी होगी.