ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कल से दो दिन नहीं आएगा पानी, भर कर रख लें बाल्टियां, इन इलाकों में सप्लाई रहेगी बंद

हल्द्वानी शहर के आधे हिस्से में 2 दिन तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, क्योंकि नैनीताल रोड पर देवखड़ी नाले से पेयजल लाइनों को शिफ्ट किए जाने का कार्य किया जाना है. हालांकि क्षेत्र में पेयजल टैंकर के जरिए लोगों तक पानी पहुंचाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:50 PM IST

हल्द्वानी में कल से दो दिन नहीं आएगा पानी

हल्द्वानी: 17 जून से अगले 2 दिन तक शहर के आधे हिस्से में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. दरअसल, नैनीताल रोड पर देवखड़ी नाले से पेयजल लाइनों को शिफ्ट किए जाने की वजह से शहर में पेयजल संकट गहरा सकता है.

पेयजल लाइन शिफ्ट करने को लेकर प्लांट नंबर 2 से पेयजल सप्लाई बंद रखी जाएगी. शहर के कुछ इलाकों में पेयजल टैंकर के जरिए पेयजल सप्लाई की जाएगी. लोक निर्माण विभाग को देवखड़ी नाले पर पर क्रॉस ड्रेन का निर्माण करना है. जिससे बरसात का पानी पूरी तरीके से निकाल जाए और सड़कें जलमग्न ना हो. ऐसे में पेयजल लाइनों को 17 जून की सुबह से शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा और इस पूरे काम में 2 दिन से ज्यादा का समय लगने की उम्मीद है.

पेयजल लाइन शिफ्ट होने से आम जनता के लिए मुसीबत का दौर शुरू होने वाला है, क्योंकि कुछ क्षेत्र में पानी की कमी होने के कारण पुरानी लाइनों को शिफ्ट करने की बात कही जा रही है. जिससे स्थानीय जनता को पानी की मार झेलनी पड़ सकती है. उन क्षेत्रों में टैंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति की जाएगी, लेकिन टैंकरों से कितने लोगों को पानी की पूर्ति हो सकती है. वह तो समय बताएगा, क्योंकि गर्मी का समय है.

आंकड़ों के लिहाज से अगर बात करें तो प्रदेश भर में पानी की खपत 988 एमएलडी है, जिसके सापेक्ष विभाग 648 एमएलडी पेलजल की ही आपूर्ति कर पा रहा है. अकेले राजधानी देहरादून में ही 288 एमएलडी पानी की खपत है, जिसके सापेक्ष विभाग 241 एमएलडी पानी की आपूर्ति कर पा रहा है.
ये भी पढ़ें: कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, 4 करोड़ की पेयजल योजना का हुआ शिलान्यास

हल्द्वानी में कल से दो दिन नहीं आएगा पानी

हल्द्वानी: 17 जून से अगले 2 दिन तक शहर के आधे हिस्से में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. दरअसल, नैनीताल रोड पर देवखड़ी नाले से पेयजल लाइनों को शिफ्ट किए जाने की वजह से शहर में पेयजल संकट गहरा सकता है.

पेयजल लाइन शिफ्ट करने को लेकर प्लांट नंबर 2 से पेयजल सप्लाई बंद रखी जाएगी. शहर के कुछ इलाकों में पेयजल टैंकर के जरिए पेयजल सप्लाई की जाएगी. लोक निर्माण विभाग को देवखड़ी नाले पर पर क्रॉस ड्रेन का निर्माण करना है. जिससे बरसात का पानी पूरी तरीके से निकाल जाए और सड़कें जलमग्न ना हो. ऐसे में पेयजल लाइनों को 17 जून की सुबह से शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा और इस पूरे काम में 2 दिन से ज्यादा का समय लगने की उम्मीद है.

पेयजल लाइन शिफ्ट होने से आम जनता के लिए मुसीबत का दौर शुरू होने वाला है, क्योंकि कुछ क्षेत्र में पानी की कमी होने के कारण पुरानी लाइनों को शिफ्ट करने की बात कही जा रही है. जिससे स्थानीय जनता को पानी की मार झेलनी पड़ सकती है. उन क्षेत्रों में टैंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति की जाएगी, लेकिन टैंकरों से कितने लोगों को पानी की पूर्ति हो सकती है. वह तो समय बताएगा, क्योंकि गर्मी का समय है.

आंकड़ों के लिहाज से अगर बात करें तो प्रदेश भर में पानी की खपत 988 एमएलडी है, जिसके सापेक्ष विभाग 648 एमएलडी पेलजल की ही आपूर्ति कर पा रहा है. अकेले राजधानी देहरादून में ही 288 एमएलडी पानी की खपत है, जिसके सापेक्ष विभाग 241 एमएलडी पानी की आपूर्ति कर पा रहा है.
ये भी पढ़ें: कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, 4 करोड़ की पेयजल योजना का हुआ शिलान्यास

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.