हल्द्वानीः वन विभाग की टीम ने तीन वन रेंजों में लकड़ी तस्करी के एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ तीन रेंजों में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं.
एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा, रुद्रपुर और पीपलपड़ाव रेंज में खैर तस्करी के कई मामले सामने आए थे. जिसमें गूलरभोज निवासी वन तस्कर सोनू की तलाश थी. जिसे लेकर वन विभाग की टीम पिछले कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी. वांछित सोनू पर मामला दर्ज होने के बाद वह भागकर यूपी चला गया था.
पढ़ेंः नेपाल ने जताई मालपा में झील फटने की आशंका, जायजा लेने जिला प्रशासन की टीम रवाना
मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी सोनू फिर वन तस्करी करने के फिराक में है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने आरोपी को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि आरोपी पर तीनों रेंज में 13 मुकदमे दर्ज हैं. लकड़ी तस्करी के मामले में सोनू के दो अन्य साथी भी वांछित चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.