कालाढूंगी: दुनिया भर में जहां कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है. वहीं, इससे निपटने के लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में चकलुवा के पूरनपुर गांव के बीचों-बीच अवैध तरीके से बने पोल्ट्री फार्म का निर्माण किया गया है. जिससे होने वाले गंदगी के खिलाफ ग्रामीण एकत्र होकर प्रदर्शन किया.
चकलुवा के पूरनपुर गांव के ग्रामीण भयावह गंदगी के बीच रहने को मजबूर है. ग्रामीणों ने बताया कि अवैध तरीके से गांव के बीचों-बीच में पोल्ट्री फार्म का निर्माण हुआ है, जो मानकों के विरुद्ध संचालित हो रहा है. जिसे अधिकारियों ने भी नजरअंदाज कर ग्रामीणों को गंदगी में रहने को मजबूर किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: विदेश से लौटे FRI के 62 ट्रेनी अफसरों का लिया गया ब्लड सैंपल, 4 संदिग्ध
ग्रामीण के अनुसार पोल्ट्री फार्म में 1 लाख से अधिक मुर्गी पालन किया जा रहा है. मुर्गी पालन से उसकी गंदगी खेतों में छोड़ा जाता है. जिससे ग्रामीणों की फसल को खासा नुकसान पहुंचाता है. ग्रामीणों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के मालिक नरेश फुलारा ने ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी है. ग्रामीण ने उक्त समस्या को विकास खंड कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल के समक्ष रखी. इस दौरान रवि कन्याल ने ग्रामीणों को अश्वासन देते हुए बताया है कि जल्द इस पर कार्रवाई कर अवैध पोल्ट्री फार्म को बंद कराया जाएगा.
कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल का कहना है कि पोल्ट्री फार्म निर्माण अवैध तरीके से हुआ है. गांव के बीचों-बीच पोल्ट्री फॉर्म बनाकर मानकों की धज्जियां उड़ाई गई है. मौजूदा समय में कोरोना वायरस बुरी तरीके से हावी है. जिसको देखते हुए इसको बंद करवाना जरुरी हो गया है. जिससे किसी भी अनहोनी होने से बचा जा सके.