हल्द्वानीः गौला नदी से एक नवंबर से खनन का सत्र शुरू हो गया था. खनन कार्य में जुटे वाहन स्वामियों और स्टोन क्रशर स्वामियों के बीच आपसी तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. जिसके चलते गौला नदी के चार खनन निकासी गेटों के वाहन स्वामी कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. वहीं, वाहन स्वामियों के हड़ताल पर जाने से सरकार को राजस्व का नुकसान तो होगा हीं साथ में इस कोरोबार से जुड़े हजारों मजदूरों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट भी गहरा जाएगा.
दरअसल, गौला नदी में खनन का काम एक नवंबर से शुरू हो गया था. वहीं, 22 दिन बाद भी स्टोन क्रशर स्वामी और उप खनिज में जुड़े वाहन कारोबारियों के बीच उप खनिज खरीदने की रेटों पर समझौता नहीं हो पा रहा था. जिससे खनन का काम धीमें चल रहा था. वहीं, वाहन स्वामियों का कहना है कि स्टोन क्रशर स्वामी द्वारा उप खनिज का रेट उचित नहीं दिया जा रहा है. जिसको विरोध में वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं.
पढ़ेःविधायक संजीव आर्य ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, क्षेत्रीय विकास को लेकर हुई चर्चा
वाहन स्वामियों का कहना है कि रॉयल्टी और मजदूरी महंगी हो गई है. लेकिन स्टोन क्रशर स्वामी पहले की तुलना में अब और कम रेट दे रहे हैं. ऐसे में उनको काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में उनकी मांग है कि सरकार और जिला प्रशासन स्टोन क्रशर और खनन कारोबारियों के साथ रेट को निर्धारित करें, नहीं तो नदी से खनन की निकासी अनिश्चितकालीन के लिए बंद रहेगी.