रामनगर: प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए यूटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी है. वहीं, अभ्यर्थी शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है, जबकि परीक्षाएं 24 मार्च को होंगी.
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड शिक्षक पात्रता की परीक्षा 24 मार्च को होनी है. इसके लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में परीक्षाएं दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण तरह पालन किया जाएगा.
पढ़ें- विशेष: आम बजट से उत्तराखंड के आर्थिक जानकारों को बड़ी उम्मीदें, व्यापारियों को भी आस
यूटीईटी के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी होंगे. 20 फरवरी तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं. प्रदेश के 29 केंद्रों में ये परीक्षा होगी.