हल्द्वानीः साल 2013 में नियुक्ति की मांग के दौरान प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर को खत्म करने के लिए शिक्षक संघ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मुलाकात की है. उनसे दरख्वास्त की है कि शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस होने चाहिए.
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नंदन सिंह रावत की अगुवाई में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से उनके आवास पर मिला. उन्होंने बंशीधर भगत को बताया कि 2013 में नियुक्ति की मांग कर रहे धरने पर बैठे प्रदेश के शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. शिक्षकों पर अभी भी मुकदमे चल रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार उनके ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस लें.
पढ़ेंः आप का उत्तराखंड में दिल्ली कार्ड, 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने की मांग
शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया है. इसलिए उन्हें मजबूरी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से गुहार लगानी पड़ रही है. इस दौरान बंशीधर भगत ने शासन के अधिकारियों से फोन पर बात की और मामले में जानकारी ली. बंशीधर भगत ने बताया कि अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की बात कही गई है. जल्द ही शिक्षकों के खिलाफ प्रदेश सरकार मुकदमा वापस ले लेगी.