ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मानव तस्करी को लेकर महिला आयोग गंभीर, हेलंग मामले में होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में मानव तस्करी और महिलाओं के साथ अपराध के मामलों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. जिसे लेकर राज्य महिला आयोग गंभीर हो गया है. हल्द्वानी में मानव तस्करी को रोकने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. वहीं, हेलंग में घस्यारी महिलाओं से दुर्व्यवहार मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही गई.

Uttarakhand Rajya Mahila Aayog
महिला आयोग गंभीर
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 8:15 PM IST

हल्द्वानी: राज्य महिला आयोग की ओर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानी मानव तस्करी (Human Trafficking) रोकने के लिए पुलिस बाल विभाग, शिक्षा विभाग और विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें अंतरराष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि जिस तरह उत्तराखंड में मानव तस्करी या महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध बढ़ रहे हैं. इसको लेकर सरकार को गंभीर होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नेपाल से सबसे ज्यादा मानव तस्करी खाड़ी देशों के लिए हो रही है.

दरअसल, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष सायरा बानो समेत कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी राज्य में तेजी के साथ हनुमान ट्रैफिकिंग रोकने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए.

उत्तराखंड में मानव तस्करी को लेकर महिला आयोग गंभीर.

राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष सायरा बानो (Uttarakhand Rajya Mahila Aayog Deputy Chairman Saira Bano) ने कहा कि उत्तराखंड में मानव तस्करी (human trafficking in Uttarakhand) को कैसे रोका जाए? इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है. छोटी-छोटी बच्चियों की तस्करी की जा रही है. इन बच्चियों को गलत हाथों में जाने से रोका जा सके, इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः सायरा ने अपने साथ लाखों मुस्लिम महिलाओं को दिलाया इंसाफ, तीन तलाक के खिलाफ लड़ी जंग

सायरा बानो ने कहा कि उत्तराखंड में महिला अपराधों की संख्या भी बढ़ रही है, जो चिंताजनक है. इसको लेकर सरकार भी गंभीर है और महिला अपराधों के मामलों में पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही महिला अपराधों को कैसे रोका जा सके? इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

हेलंग में घस्यारी महिलाओं से दुर्व्यवहार पर कही ये बातः वहीं, चमोली के हेलंग में घस्यारी महिलाओं से पुलिस कर्मियों की ओर से किए दुर्व्यवहार के मामले में सायरा बानो ने कहा कि पूरे मामले की महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है, जो भी लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: राज्य महिला आयोग की ओर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानी मानव तस्करी (Human Trafficking) रोकने के लिए पुलिस बाल विभाग, शिक्षा विभाग और विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें अंतरराष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि जिस तरह उत्तराखंड में मानव तस्करी या महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध बढ़ रहे हैं. इसको लेकर सरकार को गंभीर होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नेपाल से सबसे ज्यादा मानव तस्करी खाड़ी देशों के लिए हो रही है.

दरअसल, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष सायरा बानो समेत कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी राज्य में तेजी के साथ हनुमान ट्रैफिकिंग रोकने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए.

उत्तराखंड में मानव तस्करी को लेकर महिला आयोग गंभीर.

राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष सायरा बानो (Uttarakhand Rajya Mahila Aayog Deputy Chairman Saira Bano) ने कहा कि उत्तराखंड में मानव तस्करी (human trafficking in Uttarakhand) को कैसे रोका जाए? इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है. छोटी-छोटी बच्चियों की तस्करी की जा रही है. इन बच्चियों को गलत हाथों में जाने से रोका जा सके, इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः सायरा ने अपने साथ लाखों मुस्लिम महिलाओं को दिलाया इंसाफ, तीन तलाक के खिलाफ लड़ी जंग

सायरा बानो ने कहा कि उत्तराखंड में महिला अपराधों की संख्या भी बढ़ रही है, जो चिंताजनक है. इसको लेकर सरकार भी गंभीर है और महिला अपराधों के मामलों में पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही महिला अपराधों को कैसे रोका जा सके? इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

हेलंग में घस्यारी महिलाओं से दुर्व्यवहार पर कही ये बातः वहीं, चमोली के हेलंग में घस्यारी महिलाओं से पुलिस कर्मियों की ओर से किए दुर्व्यवहार के मामले में सायरा बानो ने कहा कि पूरे मामले की महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है, जो भी लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 22, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.