हल्द्वानी : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 8 (वोकेशनल) व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है. पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र डिजिटल तकनीकी की बारीकियों के साथ-साथ ई-ऑफिस डिजिटल, मार्केटिंग टेक्नोलॉजी, इनबिल्ड जैसे कोर्स भी कर सकते हैं. स्नातक और परास्नातक करने वाले छात्र भी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. ये सभी कोर्स आगामी सत्र से शुरू हो जाएंगे.
ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति ओपीएस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय युवाओं को रोजगार परक शिक्षा देने की दिशा में काम करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये कोर्स पहाड़ के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्स पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जोर दिया जा रहा है. कोर्स के अध्ययन पर विद्यार्थी उक्त तकनीकी के विषय में बारीकी से जानकारी ले सकेंगे. यही नहीं किसी अन्य विद्यालय से स्नातक और परास्नातक करने वाले विद्यार्थी भी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-नए विश्वविद्यालय की कवायद तेज, पर्वतीय क्षेत्रों के छात्रों को मिलेगा सुविधा
उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन सॉफ्ट सिकल्स एंड ई-ऑफिस, डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी, इनबिल्ड एजुकेशन, सीसीटीवी इंस्टॉलेशन एंड मेंटेनेंस प्रमाण पत्र, वीडियो एडिटिंग प्रमाणपत्र, डिजिटल मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट प्रमाणपत्र, सॉफ्ट सिल्क एंड ई-ऑफिस प्रमाण पत्र और टेक्नोलॉजी इन बिल्ड एजुकेशन प्रमाण पत्र के लिए कोर्स कर सकते हैं. स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीड की बीओएस से इसकी मंजूरी मिल चुकी है. जुलाई 2020 से इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी.