हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय यानी उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (Uttarakhand Open University) ने सत्र 2021-22 में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब आगामी 15 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले यह तिथि 30 नवंबर तक थी.
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी (Vice Chancellor of Uttarakhand Open University Prof. OPS Negi) का कहना है कि कई विद्यार्थियों का परीक्षाफल नहीं घोषित नहीं हुआ था. इसके अलावा अन्य कारणों के चलते वो प्रवेश से वंचित हो रहे थे. इसलिए यूजीसी के (दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो) निर्देशानुसार अब 15 दिसंबर तक यूओयू में सभी विषयों में प्रवेश दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में MBA, MCA व टूरिज्म के कोर्स फिर से शुरू
कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी का पूरा प्रयास है कि राज्य में कोई भी विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा से वंचित न रहने पाए. इसे देखते हुए प्रवेश तिथि (uttarakhand open university extends date of admission) को आगे बढ़ाया गया है. ऐसे में अब किसी कारणवश उच्च शिक्षा से वंचित सभी विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे.