ETV Bharat / state

हरदा का पार्टी में गुटबाजी से इनकार, त्रिवेंद्र सरकार पर किया जमकर प्रहार - Harish Rawat reached Haldwani

हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने हल्द्वानी के आईएसबीटी और जू को खत्म कर दिया है. अब एक जुमला मिनी सचिवालय का छोड़ा गया है.

हल्द्वानी
हरीश रावत का पार्टी में गुटबाजी से इनकार
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 5:29 PM IST

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने अभी से अपनी कमर कसी ली है. ऐसे में 2022 में प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस भी दम भर रही है. कांग्रेस हमेशा राज्य सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमलावर रहती है और प्रदेश सरकार को किसी भी मुद्दे पर घेरने से नहीं चूकती है. हालांकि समय-समय पर कांग्रेस नेताओं और पार्टी में गुटबाजी और अंतर्कलह देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन पार्टी और नेता इसको नकारते हुए ऑल इज वेल कहते दिखाई देते हैं.

हरीश रावत का पार्टी में गुटबाजी से इनकार

ताजा मामला हल्द्वानी का है. यहां विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस में चल रहे सियासी संग्राम पर हरीश रावत से जब सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि इसे सियासी संग्राम के रूप में या आपसी झगड़े के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. यह तो एक फौज के भीतर वार्मअप और एक्सरसाइज हो रही है. चुनाव के युद्ध में पूरी कांग्रेस फौज एकजुट होगी. क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव का मुकाबला भाजपा बनाम जनता के बीच है. कांग्रेस तो केवल माध्यम है. हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह हल्द्वानी के आईएसबीटी और जू को खत्म कर दिया गया और अब एक जुमला मिनी सचिवालय का छोड़ा गया है, इससे साफ है कि जनता अपने 4 सालों का हिसाब लेने के लिए आतुर खड़ी है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उनके किए हुए कार्यों का जवाब मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी, फिर खोलें धान खरीद केंद्र: इंदिरा

हरीश रावत ने धान खरीद पर त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने सुनियोजित रूप से किसानों के धान खरीद केंद्रों को बंद कर दिया है. साथ ही केवल उन जगहों पर धान खरीद केंद्र चल रहे हैं, जहां छिटपुट खरीदारी की जा रही है. जिन ग्रामीण इलाकों में बड़ी मात्रा में धान की फसल किसान के घर में मौजूद है, वहां सरकार ने सुनियोजित रूप से धान खरीद बंद कर दी है. जिसका फायदा बिचौलियों को मिलेगा. क्योंकि धान औने पौने दामों पर किसान बेचने को मजबूर होंगे. गन्ने का समर्थन मूल्य अब तक जारी नहीं किया गया है. इस वजह से गन्ना किसानों का जो गन्ना कटान होना था वह भी नहीं हो पाया है.

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने अभी से अपनी कमर कसी ली है. ऐसे में 2022 में प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस भी दम भर रही है. कांग्रेस हमेशा राज्य सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमलावर रहती है और प्रदेश सरकार को किसी भी मुद्दे पर घेरने से नहीं चूकती है. हालांकि समय-समय पर कांग्रेस नेताओं और पार्टी में गुटबाजी और अंतर्कलह देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन पार्टी और नेता इसको नकारते हुए ऑल इज वेल कहते दिखाई देते हैं.

हरीश रावत का पार्टी में गुटबाजी से इनकार

ताजा मामला हल्द्वानी का है. यहां विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस में चल रहे सियासी संग्राम पर हरीश रावत से जब सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि इसे सियासी संग्राम के रूप में या आपसी झगड़े के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. यह तो एक फौज के भीतर वार्मअप और एक्सरसाइज हो रही है. चुनाव के युद्ध में पूरी कांग्रेस फौज एकजुट होगी. क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव का मुकाबला भाजपा बनाम जनता के बीच है. कांग्रेस तो केवल माध्यम है. हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह हल्द्वानी के आईएसबीटी और जू को खत्म कर दिया गया और अब एक जुमला मिनी सचिवालय का छोड़ा गया है, इससे साफ है कि जनता अपने 4 सालों का हिसाब लेने के लिए आतुर खड़ी है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उनके किए हुए कार्यों का जवाब मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी, फिर खोलें धान खरीद केंद्र: इंदिरा

हरीश रावत ने धान खरीद पर त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने सुनियोजित रूप से किसानों के धान खरीद केंद्रों को बंद कर दिया है. साथ ही केवल उन जगहों पर धान खरीद केंद्र चल रहे हैं, जहां छिटपुट खरीदारी की जा रही है. जिन ग्रामीण इलाकों में बड़ी मात्रा में धान की फसल किसान के घर में मौजूद है, वहां सरकार ने सुनियोजित रूप से धान खरीद बंद कर दी है. जिसका फायदा बिचौलियों को मिलेगा. क्योंकि धान औने पौने दामों पर किसान बेचने को मजबूर होंगे. गन्ने का समर्थन मूल्य अब तक जारी नहीं किया गया है. इस वजह से गन्ना किसानों का जो गन्ना कटान होना था वह भी नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.