रामनगर/ हल्द्वानी: अल्मोड़ा के सराईखेत क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी के दिल्ली जाने से नाखुश हो गया. जिसके बाद उसने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने अपने बच्चों के साथ-साथ दो बैलों को भी जहर दिया. हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने सभी को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.
बता दें आज सुबह 7 बजे अल्मोड़ा जनपद के सराईखेत के रहने वाले महिपाल सिंह ने अपनी बेटी हिमांशी ( 9), बेटे यशपाल ( 12) और हंसपाल (13) के साथ जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. इसके साथ ही महिपाल ने अपने दो बैलों को भी विषैला पदार्थ दिया. विषैला पदार्थ खाने बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिपाल और उसके बच्चों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी चारों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके कारण उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: प्रसिद्ध अल्मोड़ा के दशहरे पर कोरोना का साया, बदला स्वरूप
बताया जा रहा है कि महिपाल सिंह के दोनों बैलों की विषैले पदार्थ खाने से मौत हो गई है. रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस मणि भूषण पंत ने बताया कि महिपाल सिंह काफी समय से बेरोजगार था. उसकी पत्नी भी दिल्ली चली गई थी. जिससे नाखुश होकर उसने पूरे परिवार के साथ यह आत्मघाती कदम उठाया.