ETV Bharat / state

रोहित को उत्तराखंड से चुनाव लड़ाना चाहती थीं उज्ज्वला, एनडी तिवारी के भांजे ने किया खुलासा

दुमका ने बताया कि रोहित पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की बात किया करते थे.

Rohit Shekhar Tiwari
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 6:59 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है. अपूर्वा ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. इस हत्याकांड से रोहित के रिश्तेदार भी काफी दु:खी हैं. एनडी तिवारी के भांजे जीवन चंद्र दुमका ने हल्द्वानी में ईटीवी भारत से बातचीत की.

एनडी तिवारी के भांजे जीवन चंद्र.

पढ़ें- रोहित शेखर हत्याकांड: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कहा- अपूर्वा ने गला और मुंह दबाकर मारा

जीवन चंद्र दुमका ने बताया कि रोहित की मौत की खबर मिलते ही वे दिल्ली पहुंच गए थे. रोहित के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक वे उज्ज्वला शर्मा के साथ ही थे. रोहित कई बार अपनी मां उज्ज्वला शर्मा के साथ उनके घर आए थे. हालांकि अपूर्वा एक ही बार उनके घर आईं थीं.

पढ़ें- मातृ सदन पर अवैध खनन को लेकर लगे गंभीर आरोप, स्वामी शिवानंद ने आरोपों से किया इंकार

दुमका ने बताया कि रोहित पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की बात किया करते थे. दुमका के मुताबिक उज्ज्वला अकसर उन से रोहित और अपूर्वा के संबंधों को लेकर बात किया करती थीं. उज्ज्वला ने बताया था कि दोनों के बीच अनबन चल रही थी. दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे.

दुमका ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि अपूर्वा संपत्ति को लेकर इतना गिर जाएगी और रोहित की हत्या तक कर देगी. पुलिस इस मामले में अपना काम कर रही है, अपूर्वा के साथ जो लोग दोषी है उन्हें भी सख्त सजा होनी चाहिए.

दुमका ने बताया कि रोहित शेखर बहुत की सज्जन और कर्मठ युवा थे. रोहित की मां चाहती थीं कि वे उत्तराखंड से चुनाव लड़े. इसलिए उज्ज्वला शर्मा ने हल्द्वानी से रोहित और अपना वोटर कार्ड भी बनवा रखा था.

हल्द्वानी: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है. अपूर्वा ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. इस हत्याकांड से रोहित के रिश्तेदार भी काफी दु:खी हैं. एनडी तिवारी के भांजे जीवन चंद्र दुमका ने हल्द्वानी में ईटीवी भारत से बातचीत की.

एनडी तिवारी के भांजे जीवन चंद्र.

पढ़ें- रोहित शेखर हत्याकांड: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कहा- अपूर्वा ने गला और मुंह दबाकर मारा

जीवन चंद्र दुमका ने बताया कि रोहित की मौत की खबर मिलते ही वे दिल्ली पहुंच गए थे. रोहित के पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक वे उज्ज्वला शर्मा के साथ ही थे. रोहित कई बार अपनी मां उज्ज्वला शर्मा के साथ उनके घर आए थे. हालांकि अपूर्वा एक ही बार उनके घर आईं थीं.

पढ़ें- मातृ सदन पर अवैध खनन को लेकर लगे गंभीर आरोप, स्वामी शिवानंद ने आरोपों से किया इंकार

दुमका ने बताया कि रोहित पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की बात किया करते थे. दुमका के मुताबिक उज्ज्वला अकसर उन से रोहित और अपूर्वा के संबंधों को लेकर बात किया करती थीं. उज्ज्वला ने बताया था कि दोनों के बीच अनबन चल रही थी. दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे.

दुमका ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि अपूर्वा संपत्ति को लेकर इतना गिर जाएगी और रोहित की हत्या तक कर देगी. पुलिस इस मामले में अपना काम कर रही है, अपूर्वा के साथ जो लोग दोषी है उन्हें भी सख्त सजा होनी चाहिए.

दुमका ने बताया कि रोहित शेखर बहुत की सज्जन और कर्मठ युवा थे. रोहित की मां चाहती थीं कि वे उत्तराखंड से चुनाव लड़े. इसलिए उज्ज्वला शर्मा ने हल्द्वानी से रोहित और अपना वोटर कार्ड भी बनवा रखा था.

Intro:स्लग- एक्सक्लूसिव- रोहित तिवारी हत्याकांड में खास बातचीत एनडी तिवारी के भांजे जीवन चंद दुमका के साथ one to one भावनाथ पंडित

एंकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर हत्याकांड में पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्व को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं रोहित के इस हत्या से उसके रिश्तेदार भी काफी दुखी है। एनडी तिवारी के भांजे जीवन चंद दुमका से खास बातचीत की हमारे हल्द्वानी संवाददाता भावनाथ पंडित ने
देखिए रिश्तेदारों ने अपूर्वा पर किस तरह से लगाया आरोप कहां रोहित अपूर्व के बीच अच्छे नहीं थे संबंध



Body: रोहित हत्याकांड का पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्व को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है तो वहीं इस हत्याकांड से रोहित के रिश्तेदार भी काफी दुखी है स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के भांजे और रोहित शेखर के रिश्ते के भाई जीवन चंद्र दुमका ने बताया कि रोहित की मौत के बाद वह दिल्ली पहुंचे जहां पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक उनके साथ रहे ।उन्होंने बताया कि रोहित तिवारी अपने मां उज्जवला तिवारी के साथ कई बार उनके घर आए और यहां राठौर पहाड़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की बात क्या करते थे जबकि अपूर्वा उनके यहां केवल एक बार आई हुई है। उज्जवला तिवारी जब भी उनके घर आती थी तो रोहित और उज्वला के संबंधों को लेकर बात करती थी और कहा करती थी कि दोनों के बीच अनबन चल रहा है और रिश्ते ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि अपूर्व संपत्ति को लेकर इतना गिर जाएगी और रोहित की हत्या तक का डालेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में अपना काम कर रही है अपूर्वा और साथ में जो भी लोग दोषी हैं उसको सख्त सख्त सजा होनी चाहिए।


Conclusion:उन्होंने कहा कि रोहित शेखर बहुत सज्जन और कर्मठ युवा थे। जब भी उनके घरआते थे तो रोहित और उनकी मां सादा भोजन किया करते थे। और उत्तराखंड की संस्कृति और यहां के रहन-सहन को लेकर चर्चाएं किया करते थे ।रोहित की मंशा थी कि उत्तराखंड से चुनाव लड़ेंगे । भविष्य में चुनाव लड़ने के लिए उनके घर से रोहित अपने मां के साथ अपना वोट बनवा रखा था।
121 भावनाथ पंडित & जीवन चंद दुमका भांजे स्वर्गीय एनडी तिवारी
Last Updated : Apr 24, 2019, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.