हल्द्वानी: मुखानी पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक एलईडी टीवी और साउंड सिस्टम बरामद किये गये हैं. पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
पढ़ें- तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई एसओपी: सतपाल महाराज
मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि हरकपुर लामचौड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय से चोरों द्वारा मंगलवार रात एलईडी टीवी और साउंड सिस्टम चोरी किए जाने की रिपोर्ट स्कूल की प्राचार्य मुन्नी देवी द्वारा दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में तफ्तीश करते हुए दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा स्थगित होने से ट्रैवल व्यवसायी परेशान, नियमों के साथ शुरू करने की मांग
थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. एक का नाम अजय गोस्वामी जबकि दूसरा संजय आर्य है, जो मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34/ 411, 457 और 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.