हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ती जा रही है. आज नैनीताल जिले में कोरोना वायरस को दो नये मरीज सामने आए हैं. नैनीताल में 10 साल की बच्ची और 24 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों ही गुरुग्राम से नैनीताल के बेतालघाट आए थे. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है.
ये भी पढ़ें: 'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार
सीएमओ भारती राणा के मुताबिक, दोनों पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से नैनीताल के बेतालघाट आए थे. नैनीताल आने के बाद पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन बच्ची की तबीयत खराब रहने पर उसकी जांच कराई गई तो बच्ची और उसके साथ आने वाला शख्स प़ॉजिटिव निकला. दोनों 10 मई को बस से गुरुग्राम से हल्द्वानी आए थे.