रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पार्क के कर्मचारियों को एक दोमुंहा सांप दिखाई दिया. इसकी जानकारी कर्मचारियों ने सर्प विशेषज्ञ को दी. सूचना पाकर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने दोमुंहा सांप का रेस्क्यू किया. इसके बाद रामनगर वन प्रभाग के अधिकारियों को जंगल में छोड़ने के लिए दे दिया.
सर्प विशेषज्ञ चंद्र सेन कश्यप ने बताया कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने कैंपस में एक सांप निकलने की सूचना दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया गया. यह सैंड बोआ प्रजाति का दुर्लभ सांप था. इस दुर्लभ सांप का वजन तकरीबन 1 किलो 300 ग्राम से ज्यादा है. इसे दोमुंहा सांप भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें : ECHS से पूर्व सैनिकों को होम आइसोलेशन में मिलेगी सुविधा, सरकार उठाएगी खर्च
सर्प विशेषज्ञ चंद्र सेन कश्यप ने कहा कि इस सांप को दोमुंहा सांप के नाम से भी जानते हैं. यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है. इसका नाम सैंड बोआ है. उन्होंने बताया कि यह दुर्लभ सांप विषैला नहीं होता है, न ही यह दुर्लभ सांप काटता ही है. उन्होंने कहा इससे पहले 600 ग्राम का सैंड बोआ सांप रेस्क्यू किया था. पहली बार इतने वजन का सांप रेस्क्यू किया गया है.