हल्द्वानी: पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक डंपर से 2 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की. चरस की कीमत करीब ₹3 लाख बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने चरस तस्करी मामले में डंपर चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया है. साथ ही डंपर को सीज कर लिया.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया हल्द्वानी पुलिस और एंटी ड्रग्स की टीम ने भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक डंपर को रोककर कर उसकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को डंपर में 2 किलो 700 ग्राम चरस रखा हुआ मिला. पूछताछ में आरोपियों ने चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में फतेहपुर के रहने वाले आनंद सिंह रावत को सप्लाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: घर में घुसकर नाबालिग के अपहरण का प्रयास, विरोध करने पर पिता पर किया जानलेवा हमला
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह नैनीताल जनपद के धारी ब्लॉक के रहने वाले हैं. दोनों का नाम गिरीश चंद्र रूवाली है और दोनों एक ही गांव के हैं. एसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपी काफी दिनों से चरस तस्करी के कारोबार में लगे हुए थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. हल्द्वानी में माल खरीदने वाले आनंद सिंह रावत के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.