ETV Bharat / state

Uttarakhandi Brahmakamal Topi: PM मोदी ने उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी को बनाया ब्रांड, युवाओं में बढ़ा क्रेज - trend of Uttarakhandi Brahmakamal cap

उत्तराखंड में टोपी पहनने का कल्चर काफी पुराना है. अक्सर लोग यहां टोपी पहने दिखाई देते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी क्या पहनी, इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है. युवा पीढ़ी में इसका क्रेज तब से लगातार बढ़ता चला गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:44 AM IST

ब्रह्मकमल टोपी बनी ब्रांड

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी पहनने के बाद आमजन और युवाओं में ब्रह्मकमल टोपी पहनने का खासा क्रेज दिखाई देने लगा है. आलम ये है कि इस उत्तराखंडी टोपी की बाजार में मांग बढ़ गई है. बाजार में उत्तराखंडी टोपी की बढ़ती मांग को देखते हुए कई व्यापारियों ने उत्तराखंडी टोपी की बिक्री शुरू कर दी है. गांधी आश्रम में बने प्योर खादी के उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी की खूब डिमांड हो रही है.

युवाओं में बढ़ा क्रेज: गांधी आश्रम की दुकानों पर इन दिनों खादी की बनी ब्रह्मकमल टोपी लोग पसंद कर रहे हैं. इसको देखते हुए गांधी आश्रम अतिरिक्त कारीगरों के सहारे टोपी तैयार करा रहा है. ठंड का समय होने के चलते ब्रह्मकमल की गर्म टोपी की डिमांड खूब हो रही है. इसके अलावा बीते दिनों उत्तरायणी के समय ब्रह्मकमल टोपी लोगों की पहली पसंद बनी रही. पीएम मोदी के इस टोपी को पहनने के बाद यह ट्रेंड अचानक से फैशन में आ गया. खासकर युवाओं को यह टोपी खूब लुभा रही है. एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही. जिसके बाद ब्रह्मकमल टोपी का उत्तराखंड में ट्रेंड आ गया है.
पढ़ें-MP Adarsh Gram: विजयपुर में न सड़क है ना पुल, जान जोखिम में डाल नदी पार करते हैं ग्रामीण

टोपी में बनाया गया है ब्रह्मकमल का फूल: एक साल के भीतर में उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी ब्रह्मकमल टोपी पहनकर चुनाव प्रचार करने का खूब ट्रेंड रहा. सीएम धामी ने भी बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को यह टोपी पहनाकर उत्तराखंड आगमन पर उनका स्वागत किया था. इस पहाड़ी टोपी में ब्रह्मकमल का फूल लगा हुआ है, जो उत्तराखंड का राज्यपुष्प है. इसके अलावा इसमें चार रंग की एक पट्टी बनी हुई है, जो जीव, प्रकृति, धरती, आसमान के सामंजस्‍य का संदेश देती है.

ब्रह्मकमल क्या है: ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्यपुष्प है. इसे देवपुष्प भी कहा जाता है. इस फूल से केदारनाथ धाम में पूजा संपन्न होती है. यह पुष्प 11 हजार फीट से अधिक ऊंचाई में पाया जाता है. इस पुष्प के नाम पर ही ब्रह्मकमल टोपी का नामकरण किया गया है.

इतनी है ब्रह्मकमल टोपी की कीमत: ब्रह्मकमल टोपी की कीमत 150 रुपए से 300 रुपए तक है. हल्द्वानी के गांधी आश्रम से रोजाना 2000 से ज्यादा टोपियां अपने सेंटर्स पर भेजी जा रही हैं. इन सेंटर्स से ब्रह्मकमल टोपियों की बिक्री हो रही है. बताया जा रहा है कि युवाओं में इन टोपियों का खासा क्रेज दिखाई दे रहा है.

ब्रह्मकमल टोपी बनी ब्रांड

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी पहनने के बाद आमजन और युवाओं में ब्रह्मकमल टोपी पहनने का खासा क्रेज दिखाई देने लगा है. आलम ये है कि इस उत्तराखंडी टोपी की बाजार में मांग बढ़ गई है. बाजार में उत्तराखंडी टोपी की बढ़ती मांग को देखते हुए कई व्यापारियों ने उत्तराखंडी टोपी की बिक्री शुरू कर दी है. गांधी आश्रम में बने प्योर खादी के उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी की खूब डिमांड हो रही है.

युवाओं में बढ़ा क्रेज: गांधी आश्रम की दुकानों पर इन दिनों खादी की बनी ब्रह्मकमल टोपी लोग पसंद कर रहे हैं. इसको देखते हुए गांधी आश्रम अतिरिक्त कारीगरों के सहारे टोपी तैयार करा रहा है. ठंड का समय होने के चलते ब्रह्मकमल की गर्म टोपी की डिमांड खूब हो रही है. इसके अलावा बीते दिनों उत्तरायणी के समय ब्रह्मकमल टोपी लोगों की पहली पसंद बनी रही. पीएम मोदी के इस टोपी को पहनने के बाद यह ट्रेंड अचानक से फैशन में आ गया. खासकर युवाओं को यह टोपी खूब लुभा रही है. एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहनी, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही. जिसके बाद ब्रह्मकमल टोपी का उत्तराखंड में ट्रेंड आ गया है.
पढ़ें-MP Adarsh Gram: विजयपुर में न सड़क है ना पुल, जान जोखिम में डाल नदी पार करते हैं ग्रामीण

टोपी में बनाया गया है ब्रह्मकमल का फूल: एक साल के भीतर में उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भी ब्रह्मकमल टोपी पहनकर चुनाव प्रचार करने का खूब ट्रेंड रहा. सीएम धामी ने भी बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को यह टोपी पहनाकर उत्तराखंड आगमन पर उनका स्वागत किया था. इस पहाड़ी टोपी में ब्रह्मकमल का फूल लगा हुआ है, जो उत्तराखंड का राज्यपुष्प है. इसके अलावा इसमें चार रंग की एक पट्टी बनी हुई है, जो जीव, प्रकृति, धरती, आसमान के सामंजस्‍य का संदेश देती है.

ब्रह्मकमल क्या है: ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्यपुष्प है. इसे देवपुष्प भी कहा जाता है. इस फूल से केदारनाथ धाम में पूजा संपन्न होती है. यह पुष्प 11 हजार फीट से अधिक ऊंचाई में पाया जाता है. इस पुष्प के नाम पर ही ब्रह्मकमल टोपी का नामकरण किया गया है.

इतनी है ब्रह्मकमल टोपी की कीमत: ब्रह्मकमल टोपी की कीमत 150 रुपए से 300 रुपए तक है. हल्द्वानी के गांधी आश्रम से रोजाना 2000 से ज्यादा टोपियां अपने सेंटर्स पर भेजी जा रही हैं. इन सेंटर्स से ब्रह्मकमल टोपियों की बिक्री हो रही है. बताया जा रहा है कि युवाओं में इन टोपियों का खासा क्रेज दिखाई दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.