रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए गुरुवार से खोल दिया जाएगा. जिसमें पर्यटक बिजरानी, झिरना जोन व ढेला जोन में डे विजिट और नाइट स्टे की सुविधा का आनंद लेंगे. इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, कॉर्बेट पार्क में पहले दिन ही नाइट स्टे के लिए 25 से ज्यादा और डे विजिट के लिए 600 से ज्यादा पर्यटकों ने बुकिंग करा ली है.
बता दें कि अभी तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में रात्रि विश्राम की सुविधा 15 नवंबर को ढिकाला जोन के खुलने के साथ ही शुरू होती थी, लेकिन पहली बार कोविड-19 के चलते पर्यटन कारोबार में नुकसान होने की वजह से कॉर्बेट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि पहली बार बिजरानी जोन के साथ ही बिजरानी जोन में रात्रि विश्राम की सुविधा पर्यटकों के लिए किया है.
पर्यटकों के लिए बिजरानी जोन में 30-30 जिप्सियां सुबह- शाम की पाली में चलेंगी. बिजरानी जोन में रात्रि विश्राम के लिए 9 कमरे बनाए गए हैं , जो 9 कमरे पहले दिन ही बुक हो गए है. जिनमें 20 से ज्यादा पर्यटक नाइट स्टे करेंगे. इसके साथ झिरना में भी 60 जिप्सियां चलेंगी. जिसमें सुबह- शाम 30-30 जिप्सियां चलाई जाएंगी. उसके साथ ही ढेला जोन में 15 जिप्सियां चलेंगी.
ये भी पढ़ें : जंगल में घास लेने गई दो महिलाओं पर बाघ ने बोला हमला
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पहले दिन ही 100% बुकिंग हो गयी है. कोरोना वायरस की गाइड लाइन का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. पर्यटकों के नाइट स्टे रूम को सैनिटाइज करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नियमों के तहत पर्यटकों को पार्क का भ्रमण कराया जाएगा.