हल्द्वानी: लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज हल्द्वानी पहुंचे. यहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया. सतपाल महाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले. उसके बाद उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों की विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि हर काम की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए.
योजनाओं का किया लोकार्पण: हल्द्वानी के सर्किट हाउस में सतपाल महाराज ने आज 24 करोड़ 78 लाख 62 हजार की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें 10 योजनाओं का लोकार्पण और 6 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा बाबा नीम करोली का आश्रम कैंची धाम आने वाले समय में पर्यटन के लिहाज से बहुत बेहतर बनने वाला है. इसके विकास को देखते हुए अधिकारियों से वृहद स्तर पर चर्चा की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 242 करोड़ रुपए की धनराशि पंचायती राज व्यवस्था के लिए स्वीकृत की गई है, जिससे उत्तराखंड में पंचायतें मजबूत होंगी.
यह भी पढ़ें: देहरादून में गलत रकबा दिखाकर की 18 लाख से ज्यादा की स्टांप शुल्क चोरी, लगा 33 लाख से ज्यादा का जुर्माना
एप के माध्यम से सुधारी जाएगी सड़क की गुणवत्ता: पर्यटन मंत्री ने नैनीताल जिले के विकास कार्यों को लेकर विभागीय समीक्षा की. इस दौरान सड़कों की गुणवत्ता की शिकायत को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द सरकार एक एप बनाने जा रही है. सड़क में कहीं भी गड्ढा हुआ तो जनता उस गड्ढे की फोटो एप के माध्यम से भेजेगी. फोटो सीधे विभाग के पास पहुंचेगी, जिसे विभाग तत्काल ठीक करके उसी एप में ठीक हुई सड़क की फोटो अपलोड करेगा. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता की शिकायत अगर मिली तो तत्काल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं सतपाल महाराज ने कहा कि पंचायतों में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव सीधे किए जा सकें, इसके लिए भी केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा. जैसे निकायों में मेयर के चुनाव होते हैं, उसी प्रकार ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत के अध्यक्ष भी चुने जा सकेंगे.