रामनगरः प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का एक बड़ा क्षेत्र बाघों के लिहाज से अनुकूल माना जाता है. यहां से पांच बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व में रीलोकेट किया जाना है. अभी तक एक नर और मादा बाघिन को शिफ्ट किया जा चुका है. अब तीसरे बाघ के भी रीलोकेट की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बीती देर शाम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला के बफर जोन से एक नर बाघ का रेस्क्यू किया गया. डॉक्टरों के निरीक्षण में बाघ घायल अवस्था में पाया गया. जिसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, अब बाघ के स्वस्थ होने पर ही उसे राजाजी भेजने की कार्रवाई की जाएगी.
गौर हो कि कॉर्बेट टाइगर पार्क से एक बाघिन को 27 दिसंबर 2020 और एक बाघ को 9 जनवरी 2021 को राजाजी टाइगर रिजर्व भेजा जा चुका है. दरअसल, राजाजी के वेस्टर्न पार्ट में दो बाघिन अकेली हैं. जिसके चलते उस क्षेत्रों में बाघों का कुनबा नहीं बढ़ पा रहा है. इसलिए कॉर्बेट से पांच बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट (tiger translocated from corbett to Rajaji park) किया जाना है. जिसमें से दो बाघों को भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष को लेकर कॉर्बेट पार्क में हाई अलर्ट, वन कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल
वहीं, तीसरे बाघ को देर शाम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) की टीम की ओर से रेस्क्यू किया गया, लेकिन बाघ के घायल पाए (tiger found injured) जाने पर यह कार्रवाई रोकनी पड़ी. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार (Corbett Tiger Reserve Director Rahul Kumar) ने बताया कि जिस बाघ का रेस्क्यू किया गया है, वो घायल अवस्था में है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी नर बाघ के साथ आपसी संघर्ष में घायल हुआ है. फिलहाल, रेस्क्यू सेंटर में डॉक्टरों की ओर से उपचार किया जा रहा है. उपचार के बाद उसे राजाजी भेजने का निर्णय लिया जाएगा.