नैनीताल: सरोवरी नगरी नैनीताल घूमने आए महाराष्ट्र के तीन पर्यटकों ने पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है. क्योंकि इन तीनों पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और फिलहाल तीनों गुम (corona patients missing in nainita) हैं, जिनका कुछ पता नहीं लग पा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में नैनीताल में संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया (corona case in nainita) है.
बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ केएस धामी ने बताया कि बीती 31 दिसंबर को कुछ पर्यटक परिवार के साथ नैनीताल घूमने पहुंचे थे. जब ये परिवार होटल में कमरा लेने के लिए पहुंचा तो वहां से स्टाफ ने नियमानुसार उनकी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी, जो उनके पास नहीं थी.
इसीलिए पर्यटक कोरोना टेस्ट कराने के लिए बीडी पांडे अस्पताल गए, जहां उनका टेस्ट किया गया. वहीं महाराष्ट्र के दो और पर्यटकों ने बीडी पांडे अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था. इन दोनों पर्यटकों की दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट थी.
पढ़ें- उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर हो रहा है 15 से 18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ केएस धामी मुताबिक सभी की तीन जनवरी को रिपोर्ट आ गई थी. डॉ केएस धामी ने बताया कि महाराष्ट्र के जिस परिवार ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, उसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दिल्ली से फ्लाइट के द्वारा मुंबई जाने वाले पर्यटकों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुल तीनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन समस्या ये है कि अब तीनों से कोई संपर्क नहीं (corona positive missing in uttarakhand) हो पा रहा है.
डॉ केएस धामी ने बताया कि तीनों के बारे में मल्लीताल कोतवाली को सूचना दे दी गई है. अब मल्लीताल कोतवाली पुलिस इन पर्यटकों को नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर ढूंढ रही है. पुलिस को भी इनके बारे में अभीतक कोई जानकार नहीं मिली है.