नैनीताल: प्रदेश भर में सफाई कर्मचारी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब सरोवर नगरी नैनीताल में दिखने लगा है. यहां के पर्यटन स्थलों और शहर की कई कॉलोनियों में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. इसके कारण नैनीताल घूमने आए सैलानियों और स्थानीय लोगों को कूड़े से उठती दुर्गंध के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने सफाई कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया है, लेकिन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ही हड़ताल वापस लेने की बात की है. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा हड़ताली सफाई कर्मियों के साथ की गई वार्ता भी विफल रही. बीते 6 दिनों से चल रही सफाई कर्मियों की हड़ताल से नैनीताल के सभी पर्यटन स्थलों में कूड़े के ढेर लग गए हैं. इतना ही नहीं शहर के प्रवेश द्वार पर भी कूड़े का अंबार जमा हुआ है, ऐसे में चारों ओर दुर्गंध फैल रही है.
ये भी पढ़ें: 'चुनाव से 5 महीने पहले घोषित होगा CM चेहरा, लोगों को मूलभूत सुविधाएं देगी AAP'
वहीं, इस मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि नैनीताल में रोजाना करीब 15 टन कूड़ा एकत्रित किया जाता है, जिसे हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड में निस्तारित किया जाता है. लेकिन सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शहरभर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं. अब इसे साफ कराने की कवायद की जा रही है.