हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिलाधिकारी के मुताबिक हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल को अस्थायी रूप से कोरोना स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. कोरोना स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में सुशीला तिवारी अस्पताल 6 अप्रैल से काम करना शुरू कर देगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना का असर: इतिहास में पहली बार हर की पैड़ी हुई कर्मकांड विहीन
डीएम के मुताबिक कोरोना वायरस स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए कमेटी गठित की गई है. जिसके माध्यम से आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों के साथ-साथ स्टाफ और अन्य संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है. कमेटी को कोरोना स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में संचालित करने के लिए वॉर्ड, आईसीयू, पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किए जाने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने समिति को अस्पताल में वेंटिलेटर, ओटी और अन्य जरूरी उपकरणों के साथ हमेशा तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. डीएम के मुताबिक सुशीला तिवारी अस्पताल में अब सिर्फ प्रसूति विभाग का संचालन ही फिलहाल किया जाएगा.