ETV Bharat / state

विधानसभा सीट की उम्मीदवारी पर कांग्रेस में गुटबाजी, इन दो युवाओं ने ठोकी ताल

हल्द्वानी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अलग-अलग दावेदारों ने दावेदारी पेश की है. इनमें सुमित हृदयेश और दीपक बलुटिया का नाम जोरों-शोरों से आगे बढ़ाया जा रहा है.

sumit-hridayesh-and-deepak-balutia-have-submitted-their-candidature-from-haldwani-assembly-seat
विधानसभा सीट की उम्मीदवारी पर कांग्रेस में गुटबाजी
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 3:23 PM IST

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों में दावेदारी को लेकर दंगल शुरू हो गया है. हल्द्वानी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश कर रहे हैं. हल्द्वानी विधानसभा सीट (Haldwani assembly seat) से स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश (Sumit Hridayesh) अपनी दावेदारी को काफी मजबूत मान रहे हैं. वहीं, कुमाऊं मीडिया प्रभारी और कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया (Deepak Balutia) ने भी यहां से टिकट की दावेदारी पेश की है.

दोनों ही दिग्गजों की दावेदारी पर अपनी-अपनी राय है. सुमित के मुताबिक कांग्रेस ने पहले भी युवाओं को पार्टी में आगे आने का मौका दिया है. उन्हें उम्मीद है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी युवाओं को पार्टी में आगे आने का मौका मिलेगा. दीपक बलुटिया के मुताबिक पार्टी हाईकमान नेतृत्व करने की क्षमता को देखकर ही टिकट का निर्णय लेता है. यह सही है कि युवा होने के चलते उन्होंने भी पर्यवेक्षक के सामने टिकट की दावेदारी के लिए नाम आगे किया है, लिहाजा यदि युवा होने के नाते उनको मौका मिलता है तो वह बेहतर काम करने की सोच के साथ आगे बढ़ेंगे.

विधानसभा सीट की उम्मीदवारी पर कांग्रेस में गुटबाजी

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस की पहली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी, 2022 चुनाव के टिकट दावेदारों पर मंथन

ऐसे में अब कांग्रेस में हल्द्वानी विधानसभा सीट (Haldwani assembly seat) पर किसका दावा कितना मजबूत है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. मगर ऐसे में एक बात साफ है कि अगर पार्टी इन दोनों में से किसी भी दांव खेलती है तो इससे युवा प्रतिनिधित्व को बढ़ावा मिलेगा. जिससे युवा वर्ग का एक बड़ा तबका कांग्रेस से जुड़ सकता है.

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों में दावेदारी को लेकर दंगल शुरू हो गया है. हल्द्वानी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश कर रहे हैं. हल्द्वानी विधानसभा सीट (Haldwani assembly seat) से स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश (Sumit Hridayesh) अपनी दावेदारी को काफी मजबूत मान रहे हैं. वहीं, कुमाऊं मीडिया प्रभारी और कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया (Deepak Balutia) ने भी यहां से टिकट की दावेदारी पेश की है.

दोनों ही दिग्गजों की दावेदारी पर अपनी-अपनी राय है. सुमित के मुताबिक कांग्रेस ने पहले भी युवाओं को पार्टी में आगे आने का मौका दिया है. उन्हें उम्मीद है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी युवाओं को पार्टी में आगे आने का मौका मिलेगा. दीपक बलुटिया के मुताबिक पार्टी हाईकमान नेतृत्व करने की क्षमता को देखकर ही टिकट का निर्णय लेता है. यह सही है कि युवा होने के चलते उन्होंने भी पर्यवेक्षक के सामने टिकट की दावेदारी के लिए नाम आगे किया है, लिहाजा यदि युवा होने के नाते उनको मौका मिलता है तो वह बेहतर काम करने की सोच के साथ आगे बढ़ेंगे.

विधानसभा सीट की उम्मीदवारी पर कांग्रेस में गुटबाजी

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस की पहली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी, 2022 चुनाव के टिकट दावेदारों पर मंथन

ऐसे में अब कांग्रेस में हल्द्वानी विधानसभा सीट (Haldwani assembly seat) पर किसका दावा कितना मजबूत है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. मगर ऐसे में एक बात साफ है कि अगर पार्टी इन दोनों में से किसी भी दांव खेलती है तो इससे युवा प्रतिनिधित्व को बढ़ावा मिलेगा. जिससे युवा वर्ग का एक बड़ा तबका कांग्रेस से जुड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.