नैनीताल: राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के प्राचार्य प्रेम प्रकाश टम्टा पर छात्राओं को अभद्र मैसेज और फोन कर परेशान करने का आरोप लगा है. घटना से नाराज छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि प्रशासन यदि आरोपी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो छात्र उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे.
छात्रों का कहना है कि कोटाबाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रेम प्रकाश टम्टा ने छात्राओं को अभद्र मैसेज भेजकर गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है. छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य द्वारा करीब 1 साल पहले से सभी छात्राओं को प्रलोभन देकर उनसे अभद्र बातें करते थे.
ये भी पढ़ें: 16 महीनों से दफन 'परिवार' का खुला राज, बस एक गलती ने खोली पोल
वहीं, पूरे मामले में छात्र संगठनों ने ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल से मुलाकात की और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आरोपी प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि अगर सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं करती तो छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.