हल्द्वानी: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए राज्य सरकारी बैंक ने इस वित्तीय वर्ष में 1000 करोड़ से अधिक का ऋण 0% ब्याज दे चुकी है. जबकि इस वित्तीय वर्ष में किसानों को ऋण वितरण का लक्ष्य 15 को रखा गया है. वहीं सहकारी बैंक दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना के तहत ये ऋण बांट रही है.
बता दें कि उत्तराखंड सरकार किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना के तहत ऋण दे रही है. जिससे प्रदेश में पलायन रुक सके और किसानों की आय में इजाफा हो सकें.
वहीं सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत ने बताया कि किसान कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार इस वर्ष 0% ब्याज पर करीब 1000 करोड़ से अधिक ऋण किसानों को वितरित कर चुकी है. जबकि इस वित्तीय वर्ष के लिए 15 सौ करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, जिसे मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जसपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, पार्टी कार्यकर्ताओं को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
वहीं इस योजना के तहत राज्य सहकारी बैंक किसानों के अकाउंट में लोन की रकम ट्रांसफर कर रही है. जिससे किसान अपने खेती के उपकरण और खाद-बीज आदि खरीद सकें.उन्होंने बताया कि जिसका मकसद किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है. साथ ही इस योजना के तहत किसानों को ऋण 3 साल में वापस करना होगा.