हल्द्वानीः डीएफओ के अवासीय परिसर में लगे दो चंदन के पेड़ों पर तस्करों ने हाथ साफ कर दिया है. वहीं, घटना का पता लगते ही वनकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में अब तस्करों की धरपकड़ की कवायद तेज कर दी है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो जल्द ही तस्करों को चंदन के पेड़ों के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं, हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव का कहना है कि पुलिस के साथ मिलकर वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोई विभागीय कर्मचारी भी इसमें संलिप्त है. जांच में जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस मामले में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएफओ का कहना है तस्करों की धरपकड़ इस समय सबसे बड़ी चुनौती है.
बता दें कि इस आवासीय परिसर में दो डीएफओ सहित वन क्षेत्राधिकारी और कई वन अधिकारियों के आवास और कार्यालय भी हैं. लेकिन फिर भी तस्करों ने आवासीय परिसर में लगे इन चंदन के पेड़ों पर कैसे आरी चला दी ये गंभीर विषय है. वहीं, जब तस्कर इस वारदात को अंजाम दे रहे थे फिर भी किसी अधिकारी या कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगी.