ETV Bharat / bharat

UCC पोर्टल पर CM धामी ने कराया पहला रजिस्ट्रेशन, जानें बाकी नायक और नायिकाओं के नाम - UCC IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सीएम धामी को पहला रजिस्ट्रेशन कराने का प्रमाण पत्र सौंपा.

UTTARAKHAND UCC PORTAL
यूसीसी पोर्टल पर सीएम ने कराया पहला रजिस्ट्रेशन (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 2:44 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 6:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के लिए सोमवार 27 जनवरी 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा. आज धामी सरकार ने उत्तराखंड को यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना दिया है. यूसीसी लागू करने और इसकी नियमावली और पोर्टल लॉन्च करने के बाद पहला रजिस्ट्रेशन सीएम धामी ने किया है.

UCC पोर्टल पर सीएम धामी ने कराया पहला रजिस्ट्रेशन: सीएम धामी को समान नागरिक संहिता में पहला रजिस्ट्रेशन कराने पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रमाण पत्र भी सौंपा. इसके साथ ही जिन 5 लोगों ने आज पहले दिन यूसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया उन्हें नायक और नायिका कहा गया. यूसीसी पोर्टल पर शुरुआती रजिस्ट्रेशन करवाने का श्रेय पाने वालों में निकिता नेगी रावत, मनोज रावत, अंजना रावत, मीनाक्षी और अंजलि हैं.

यूसीसी में शुरू हुई रजिस्ट्रेशन (VIDEO- ETV Bharat)

27 जनवरी को मनाया जाएगा समान नागरिक संहिता दिवस: इसके साथ ही सीएम धामी ने समारोह से घोषणा की कि उत्तराखंड में अब हर साल आज का दिन यानी 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता के रूप में मनाया जाएगा.

UCC पोर्टल पर निकिता ने करवाया विवाह रजिस्टर (ETV BHARAT)

यूसीसी लागू होने और इसकी नियमावली और पोर्टल लॉन्च होने के साथ ही उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता लागू हो गई है.

यूसीसी की यात्रा

27 मई 2022– यूसीसी पर विशेषज्ञ समिति का गठन

02 फरवरी 2024– यूसीसी पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत

08 फरवरी 2024– राज्य विधानसभा द्वारा अधिनियम अनुमोदित

08 मार्च 2024 – भारत के राष्ट्रपति द्वारा अधिनियम अनुमोदित

12 मार्च 2024 – यूसीसी उत्तराखंड अधिनियम 2024 जारी

18 अक्टूबर 2024– यूसीसी नियमावली प्रस्तुत

27 जनवरी 2025 – यूसीसी लागू

यूसीसी के क्रियान्वयन की कार्ययोजना

ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल (ucc.uk.gov.in) विकसित

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) Training Partner के रूप में नामित

क्रियान्वयन व प्रशिक्षण के लिए ज़िलों में नोडल अधिकारी नामित

सहायता और तकनीकी परामर्श के लिए हेल्पडेस्क (1800-180-2525) स्थापित

विधिक प्रश्नों के समाधान के लिए जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त

नागरिक जागरूकता और अधिकारियों की सुविधा के लिए Short Video एवं Booklets

ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड के लिए सोमवार 27 जनवरी 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा. आज धामी सरकार ने उत्तराखंड को यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना दिया है. यूसीसी लागू करने और इसकी नियमावली और पोर्टल लॉन्च करने के बाद पहला रजिस्ट्रेशन सीएम धामी ने किया है.

UCC पोर्टल पर सीएम धामी ने कराया पहला रजिस्ट्रेशन: सीएम धामी को समान नागरिक संहिता में पहला रजिस्ट्रेशन कराने पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रमाण पत्र भी सौंपा. इसके साथ ही जिन 5 लोगों ने आज पहले दिन यूसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया उन्हें नायक और नायिका कहा गया. यूसीसी पोर्टल पर शुरुआती रजिस्ट्रेशन करवाने का श्रेय पाने वालों में निकिता नेगी रावत, मनोज रावत, अंजना रावत, मीनाक्षी और अंजलि हैं.

यूसीसी में शुरू हुई रजिस्ट्रेशन (VIDEO- ETV Bharat)

27 जनवरी को मनाया जाएगा समान नागरिक संहिता दिवस: इसके साथ ही सीएम धामी ने समारोह से घोषणा की कि उत्तराखंड में अब हर साल आज का दिन यानी 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता के रूप में मनाया जाएगा.

UCC पोर्टल पर निकिता ने करवाया विवाह रजिस्टर (ETV BHARAT)

यूसीसी लागू होने और इसकी नियमावली और पोर्टल लॉन्च होने के साथ ही उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता लागू हो गई है.

यूसीसी की यात्रा

27 मई 2022– यूसीसी पर विशेषज्ञ समिति का गठन

02 फरवरी 2024– यूसीसी पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत

08 फरवरी 2024– राज्य विधानसभा द्वारा अधिनियम अनुमोदित

08 मार्च 2024 – भारत के राष्ट्रपति द्वारा अधिनियम अनुमोदित

12 मार्च 2024 – यूसीसी उत्तराखंड अधिनियम 2024 जारी

18 अक्टूबर 2024– यूसीसी नियमावली प्रस्तुत

27 जनवरी 2025 – यूसीसी लागू

यूसीसी के क्रियान्वयन की कार्ययोजना

ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल (ucc.uk.gov.in) विकसित

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) Training Partner के रूप में नामित

क्रियान्वयन व प्रशिक्षण के लिए ज़िलों में नोडल अधिकारी नामित

सहायता और तकनीकी परामर्श के लिए हेल्पडेस्क (1800-180-2525) स्थापित

विधिक प्रश्नों के समाधान के लिए जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त

नागरिक जागरूकता और अधिकारियों की सुविधा के लिए Short Video एवं Booklets

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 27, 2025, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.