देहरादून: उत्तराखंड के लिए सोमवार 27 जनवरी 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा. आज धामी सरकार ने उत्तराखंड को यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना दिया है. यूसीसी लागू करने और इसकी नियमावली और पोर्टल लॉन्च करने के बाद पहला रजिस्ट्रेशन सीएम धामी ने किया है.
UCC पोर्टल पर सीएम धामी ने कराया पहला रजिस्ट्रेशन: सीएम धामी को समान नागरिक संहिता में पहला रजिस्ट्रेशन कराने पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रमाण पत्र भी सौंपा. इसके साथ ही जिन 5 लोगों ने आज पहले दिन यूसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया उन्हें नायक और नायिका कहा गया. यूसीसी पोर्टल पर शुरुआती रजिस्ट्रेशन करवाने का श्रेय पाने वालों में निकिता नेगी रावत, मनोज रावत, अंजना रावत, मीनाक्षी और अंजलि हैं.
27 जनवरी को मनाया जाएगा समान नागरिक संहिता दिवस: इसके साथ ही सीएम धामी ने समारोह से घोषणा की कि उत्तराखंड में अब हर साल आज का दिन यानी 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता के रूप में मनाया जाएगा.
यूसीसी लागू होने और इसकी नियमावली और पोर्टल लॉन्च होने के साथ ही उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता लागू हो गई है.
" समानता और समरसता के नए युग का आरंभ !"
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 27, 2025
माँ गंगा की उद्गम स्थली देवभूमि उत्तराखण्ड से समानता की अविरल धारा प्रवाहित हो चुकी है। उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है।https://t.co/u9HOUEjK3c#UCCInUttarakhand pic.twitter.com/4aWKhMdMLq
यूसीसी की यात्रा
27 मई 2022– यूसीसी पर विशेषज्ञ समिति का गठन
02 फरवरी 2024– यूसीसी पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत
08 फरवरी 2024– राज्य विधानसभा द्वारा अधिनियम अनुमोदित
08 मार्च 2024 – भारत के राष्ट्रपति द्वारा अधिनियम अनुमोदित
12 मार्च 2024 – यूसीसी उत्तराखंड अधिनियम 2024 जारी
18 अक्टूबर 2024– यूसीसी नियमावली प्रस्तुत
27 जनवरी 2025 – यूसीसी लागू
यूसीसी के क्रियान्वयन की कार्ययोजना
ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल (ucc.uk.gov.in) विकसित
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) Training Partner के रूप में नामित
क्रियान्वयन व प्रशिक्षण के लिए ज़िलों में नोडल अधिकारी नामित
सहायता और तकनीकी परामर्श के लिए हेल्पडेस्क (1800-180-2525) स्थापित
विधिक प्रश्नों के समाधान के लिए जिला स्तरीय अधिकारी नियुक्त
नागरिक जागरूकता और अधिकारियों की सुविधा के लिए Short Video एवं Booklets
ये भी पढ़ें:
- 'आज का दिन समान नागरिक संहिता के रूप में मनाया जाएगा', उत्तराखंड में लागू हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड
- 29 लाख व्हट्सअप मैसेज, 2.33 लाख नागरिकों के सुझाव, ऐसे बना उत्तराखंड का UCC, जानें हर डिटेल
- उत्तराखंड में आज से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, सीएम धामी करेंगे UCC पोर्टल का लोकार्पण, जानें क्या बदल जाएगा
- समान नागरिक संहिता के लिए तैयार उत्तराखंड, 27 जनवरी को होगा UCC पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण
- यूसीसी लागू होने के बाद प्रदेश भर में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, तैयार किए गए वीडियो
- उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू होगा यूसीसी, पोर्टल भी होगा लॉन्च, धामी सरकार तैयार
- UCC में शादी-तलाक, लिव इन को लेकर कंफ्यूजन? ऐसे दूर करेगी उत्तराखंड पुलिस, सभी 13 जिलों में होगी वर्कशॉप