रामनगर: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पूरे उत्तराखंड में नशा तस्करों की धरपकड़ जारी है. प्रदेश भर में पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर चरस, स्मैक और अवैध शराब सहित अन्य अवैध नशा तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर रहा है. नशे के खिलाफ रामनगर कोतवाली पुलिस ने भी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 10 हजार रुपए के वांछित आरोपी को 300 नशे के इंजेक्शन और एक अवैध देसी बंदूक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
मामले का खुलासा सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने किया. उन्होंने बताया कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रामनगर निवासी शानू खान को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेने के बाद तलाशी ली. इस दौरान उसके कब्जे से 300 नशे के इंजेक्शन और एक देसी बंदूक बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Ganja Smuggler Arrested: देहरादून के नामी कॉलेज का छात्र गांजा तस्करी में गिरफ्तार, इंफाल से लाया था माल
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ पूर्व में भी एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी 2 मुकदमों में वांछित चल रहा था. जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह इंजेक्शन कहां से लाया था और कौन-कौन उसके साथ शामिल थे.
मामले की जांच के बाद पुलिस आरोपी के साथ शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है. सीओ ने बताया कि आरोपी लंबे समय से यह काम कर रहा था. पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी. नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. गौरतलब है कि नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस पूरे प्रदेश में नशा तस्करों को पकड़ रही है.