ETV Bharat / state

नशे का गढ़ बन रही सरोवर नगरीः पहाड़ में कैसे पहुंच रहा नशा, पुलिस के पास नहीं जवाब?

नैनीताल में हर रोज स्मैक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. नैनीताल की मल्लीताल पुलिस ने एक युवक को 3.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:30 PM IST

smack-smuggler-arrested-in-nainital
नशे का गढ़ बन रही सरोवर नगरी

नैनीताल: लॉकडाउन के दौरान भी नैनीताल समेत पहाड़ी क्षेत्रों में स्मैक तस्करी का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. बीते एक महीने में नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली में दो, थाना तल्लीताल में दो, ज्योलीकोट में एक, भीमताल में दो जबकि भवाली में एक स्मैक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आया है. आज भी बेतालघाट में एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा.

युवाओं में बढ़ी स्मैक की लत और स्मैक के कारोबार पर लगाम लगाने के मामले पर नैनीताल पुलिस लगातार कोशिशें कर रही है. जिसका नतीजा है कि हर रोज स्मैक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. नैनीताल की मल्लीताल पुलिस ने नैनीताल के एक युवक को 3.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को नैनीताल जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

नशे का गढ़ बन रही सरोवर नगरी

हालांकि पुलिस युवक की गिरफ्तारी पर अपनी पीठ जरूर थपथपा रही है, लेकिन नैनीताल समेत पहाड़ी क्षेत्रों में स्मेक कैसे आ रही है इस पर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है.

पढ़ें- लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक

मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शेरवानी क्षेत्र में खंडहर में युवक स्मैक बेचने व पीने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की. जहां से युवक को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध, बॉर्डर किये गये सील


नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों स्मैक कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. लॉकडाउन के दौरान स्मैक कारोबारी बरेली, रामपुर, मुरादाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों से स्मैक नैनीताल ला रहे हैं. नैनीताल पुलिस भी भरसक कोशिश करने के बाद भी इस तरह के मामलों पर रोक नहीं लगा पा रही है.

नैनीताल: लॉकडाउन के दौरान भी नैनीताल समेत पहाड़ी क्षेत्रों में स्मैक तस्करी का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. बीते एक महीने में नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली में दो, थाना तल्लीताल में दो, ज्योलीकोट में एक, भीमताल में दो जबकि भवाली में एक स्मैक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आया है. आज भी बेतालघाट में एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा.

युवाओं में बढ़ी स्मैक की लत और स्मैक के कारोबार पर लगाम लगाने के मामले पर नैनीताल पुलिस लगातार कोशिशें कर रही है. जिसका नतीजा है कि हर रोज स्मैक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. नैनीताल की मल्लीताल पुलिस ने नैनीताल के एक युवक को 3.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को नैनीताल जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

नशे का गढ़ बन रही सरोवर नगरी

हालांकि पुलिस युवक की गिरफ्तारी पर अपनी पीठ जरूर थपथपा रही है, लेकिन नैनीताल समेत पहाड़ी क्षेत्रों में स्मेक कैसे आ रही है इस पर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है.

पढ़ें- लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक

मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शेरवानी क्षेत्र में खंडहर में युवक स्मैक बेचने व पीने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की. जहां से युवक को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध, बॉर्डर किये गये सील


नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों स्मैक कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. लॉकडाउन के दौरान स्मैक कारोबारी बरेली, रामपुर, मुरादाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों से स्मैक नैनीताल ला रहे हैं. नैनीताल पुलिस भी भरसक कोशिश करने के बाद भी इस तरह के मामलों पर रोक नहीं लगा पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.