नैनीताल: उत्तराखंड में बारिश का दौर बीते 3 दिनों से लगातार जारी है. इससे यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगहों पर भूस्खलन हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों के अलावा नैनीताल की वादियों का दीदार करने आए पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, सरोवर नगरी नैनीताल में लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां का जनजीवन पटरी से उतर गया है. अब ऐसे में स्थानीय लोगों और नैनीताल की वादियों का लुत्फ लेने आए सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, पर्यटन स्थल भी बारिश के कारण वीरान पड़े हैं. नैनीताल घूमने आए सैलानी होटलों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं, बारिश की वजह से सड़कों पर जगह-जगह मलबा आ गया है. जिसे लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे द्वारा लगातार हटाया जा रहा है. बारिश से नैनी झील का जलस्तर भी बढ़कर करीब 9 फिट हो गया है.
ये भी पढ़ें: खनन कारोबारियों ने ले ली चौथी जान, सुखरौ नदी के गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत
वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह पर गिर रहे पत्थर और मलबा यातायात करने वाले लोगों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहा है. एनएच के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि क्षेत्र में हो लगातार रही तेज बारिश के की वजह से नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग और मंगोली-कालाढूंगी मार्ग समेत कई अन्य सड़क मार्गों पर यातायात बंद हो गया है. ऐसे में नैनीताल और कालाढूंगी मार्ग को यातायात के लिए खुलवा कर आवागमन शुरू करवा दिया गया है. इसके अलावा जो सड़क मार्ग बंद हैं, उन्हें आज देर शाम तक खुलवा दिया जाएगा.