हल्द्वानी: लॉकडाउन में कई लोगों का रोजगार छिन गया है. कई लोगों को सैलरी नहीं मिल रही है. लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अधिकांश अभिभावक स्कूलों की फीस देने में असमर्थ हैं. बावजूद इसके निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस वसूली का दबाव बना रहे हैं.
इस मामले में नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूलों की फीस का मामला शासन स्तर पर चल रहा है. कोई भी स्कूल अभिभावकों पर फीस वसूली का दबाव नहीं डाल सकता है. अगर कोई अभिभावक फीस देने में असमर्थ है तो फीस वसूली की स्थिति में अभिभावक अपने बच्चों का स्कूल बदल सकता है. इसके बावजूद भी कोई स्कूल किसी अभिभावक पर फीस वसूली का दबाव बनाता है तो अभिभावक स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकता है.
पढ़ें- दिन में पसीने से तरबतर, शाम को बारिश से सराबोर, इन जिलों को किया गया अलर्ट
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल बंद हैं. हालांकि स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराकर उनका कोर्स पूरा कर रहे हैं. सरकार का साफ निर्देश है कि कोई भी स्कूल प्रबंधन किसी भी अभिभावक पर फीस के लिए दबाव नहीं बना सकता है.