हल्द्वानी: चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई. बस के दुकान में घुसते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई. कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए. जहां स्थानीय लोग बच्चों को अस्पताल ले गए. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल महिला सड़क के किनारे झाड़ू लगा रही थी.
चोरगलिया थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि सोमवार को जीडीजेएम पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी. बस में 18 से 20 बच्चे सवार थे. मुख्य बाजार के पास बस का अगला टायर फट गया. इससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. देखते ही देखते बस पास की एक दुकान में घुस गई. हादसे में छह बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं. जिनको इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया में टायर फटना बताया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-नैनीताल मॉल रोड पर मामूली विवाद पर जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
उन्होंने बताया कि एक महिला सफाईकर्मी सड़क के किनारे झाड़ू लगा रही थी जो बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई है. जिसको अस्पताल भेजा गया है. हादसे के दौरान में बस में कंडक्टर और महिला सहायक भी मौजूद थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बस से बाहर निकाल कर सुरक्षित भेजा गया. थाना प्रभारी भगवान मेहर का कहना है कि बस को कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा सभी बच्चे सुरक्षित हैं और सभी को घर भेज दिया गया है. गनीमत रही कि बस पलटी नहीं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.