नैनीताल: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर में ₹19 करोड़ की विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. महाराज ने लोक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं सिंचाई विभाग की ₹19 करोड़ 44 लाख 92 हजार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
वहीं, नैनीताल क्लब में ललित कला अकादमी, भारत सरकार और उत्तराखंड संस्कृति विभाग (Uttarakhand Culture Department) के सहयोग से राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का आयोजन (National painting camp organized) किया गया. जिसमें महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में देशभर से आये 25 कलाकारों को मंत्री ने चित्रकला से संबंधित सामग्री देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: BJP ने विजय संकल्प यात्रा में लिया स्कूली बच्चों का सहारा, खड़े हुए सवाल तो मदन कौशिक मुकरे
सतपाल महाराज ने रामनगर-काशीपुर मार्ग के हल्दुवा थारी कन्दला मार्ग का पुननिर्माण एवं सुधारीकरण, रामनगर ट्रांसपोर्ट से तेलीपुरा चिल्किया मार्ग के विस्तारीकरण और रामनगर रिंग रोड के हाथीडंगर से मालधन ढेला नदी तक चौड़ीकरण एवं पुननिर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.
सतपाल महाराज ने कहा जल्द ही उत्तराखंड में ललित कला अकादमी (Lalit Kala Academy in Uttarakhand) स्थापित की जायेगी. हमें अपनी संस्कृति की पहचान देश विदेशों तक पहुंचानी है. ताकि यहां के कलाकारों को विश्व में एक मंच मिल सके. हमें अपनी मूल संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए. उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ को बढ़ावा दिया जाएगा. ढोल दमाऊ हमारी विरासत है.
उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों का नाम (uttarakhand musical instruments name ) गिनीज बुक (Guinness Book) में दर्ज हो सके. उत्तराखंड संस्कृति का हब है. हमें अपनी संस्कृति को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है. ताकि हमारे कलाकार अपनी पहचान के साथ-साथ हमारी संस्कृति का परचम पूरी दुनिया मे लहरा सके.