हल्द्वानीः लॉकडाउन के बीच यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे प्रशासन काठगोदाम स्टेशन से देहरादून के लिए एक ट्रेन 2 जून से शुरू करने जा रहा है. ट्रेन संख्या 12091 नैनी-दून जन शताब्दी हफ्ते में 5 दिन चलेगी. इसके लिए रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है. इस ट्रेन के लिए आज 22 मई से रिजर्वेशन का काउंटर खोला गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल की ओर से जारी निर्देश के बाद 'नैनी-दून जन शताब्दी ट्रेन' का संचालन 2 जून से किया जाएगा. ट्रेन सुबह 5:30 बजे काठगोदाम से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में शाम 4:00 बजे देहरादून से चलकर रात 10:30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. ट्रेन में एसएलआर 2 कोच, जबकि साधारण के तीन कोच, साधारण कुर्सी यान के 5 और वातानुकूलित कुर्सी के 2 कोच समेत 12 कोच लगेंगे. ट्रेन हफ्ते में सोमवार और गुरुवार को छोड़कर पांच दिन चलेगी.
ये भी पढे़ंः हवाई उड़ान के लिए तैयार जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, निरीक्षण के लिए जल्द पहुंचेगे नागरिक उड्डयन सचिव
ये है रेलवे की एडवाइजरी
रेलवे ने अपनी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर ट्रेन की सिर्फ आधी सीटों पर यात्री सफर कर पाएंगे. ट्रेन छूटने से डेढ़ घंटे पहले यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचना अनिवार्य है. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की जाएगी. यात्रियों को सफर के दौरान मास्क लगाना और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा.
वहीं, ट्रेन के टिकट की बुकिंग के लिए आज से रेलवे ने अपना रिजर्वेशन काउंटर खोल दिया है. रिजर्वेशन सुबह 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक जबकि दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होंगे. फिलहाल, रेलवे प्रशासन ने एक खिड़की खोली है.