रामनगर: वैसे तो अनलॉक-1 के पहले चरण में 8 जून को उत्तराखंड के अधिकांश धार्मिक स्थल खुल गए है, लेकिन रामनगर प्रशासन ने अभीतक धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं दी है. रामनगर में सभी धार्मिक स्थल 30 जून तक बंद रहेंगे.
गुरुवार को रामनगर उपजिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि शहर के सभी धार्मिक स्थल 30 जून बंद रहेंगे. कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए रामनगर प्रशासन ने ये निर्णय लिया है.
पढ़ें-रुद्रपुर: DM और SSP ने किया बाजार का निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग पर दिया जोर
उपजिलाधिकारी रामनगर विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि सभी धर्मो के धर्मगुरुओं को बुलाया गया था. इस दौरान रामनगर में धार्मिक स्थल खोलने का लेकर चर्चा हुई. सभी की सहमति के बाद निर्णय लिया गया कि रामनगर में 30 जून तक आमजन के लिए धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.