ETV Bharat / state

फाटो जोन में नेचर गाइड की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 30 लोग कर चुके आवेदन

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत खुलने जा रहे फाटो जोन में नेचर गाइड की भर्ती (Recruitment of Nature Guide in Fato Zone) प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां 50 नेचर गाइडों की भर्ती होनी है. अभी तक 30 लोग आवेदन कर चुके हैं.

Recruitment of Nature Guide
फाटो जोन में नेचर गाइड की भर्ती प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 5:18 PM IST

रामनगरः वन प्रभाग तराई पश्चिमी का नया फाटो पर्यटन जोन आगामी 30 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है. जिसे लेकर वन विभाग तराई पश्चिमी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही ईको टूरिज्म जोन फाटो के लिए वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने 50 नेचर गाइडों की भर्तियां (nature guide recruitment) भी निकाली हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत एक नया फाटो जोन खुलने जा रहा है. जिसमें सुबह और शाम की पाली में 40-40 जिप्सियां पर्यटकों को लेकर जाएंगी. रामनगर से इस जोन की दूरी लगभग 23 किलोमीटर की है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की तर्ज पर यहां भी जिप्सी का परमिट लेने के लिए 1 हजार रुपए तय किया गया है. ऐसे में इस जोन के खुलने से पहले यहां पर 50 नेचर गाइडों की भर्ती होनी है, जिसकी प्रक्रिया तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने शुरू कर दी है.

फाटो जोन में नेचर गाइड की भर्ती प्रक्रिया शुरूय

ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट और राजाजी पार्क में अब पर्यटक कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार

वहीं, भर्ती प्रक्रिया पूरी होने और नए जोन के खुलने के बाद ईको टूरिज्म जोन फाटो में 50 गाइडों को रोजगार (guides get employment in fato zone) मिलेगा. साथ ही गाइड पर्यटकों को सफारी पर भ्रमण कराते हुए नजर आएंगे. बता दें कि इसके लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो वन प्रभाव तराई पश्चिमी (Terai Western Forest Division) और ईको विकास समिति (ईडीसी) के क्षेत्र से हों. अभी तक 30 लोग नेचर गाइड के लिए आवेदन कर चुके हैं.

रामनगरः वन प्रभाग तराई पश्चिमी का नया फाटो पर्यटन जोन आगामी 30 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है. जिसे लेकर वन विभाग तराई पश्चिमी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही ईको टूरिज्म जोन फाटो के लिए वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने 50 नेचर गाइडों की भर्तियां (nature guide recruitment) भी निकाली हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत एक नया फाटो जोन खुलने जा रहा है. जिसमें सुबह और शाम की पाली में 40-40 जिप्सियां पर्यटकों को लेकर जाएंगी. रामनगर से इस जोन की दूरी लगभग 23 किलोमीटर की है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की तर्ज पर यहां भी जिप्सी का परमिट लेने के लिए 1 हजार रुपए तय किया गया है. ऐसे में इस जोन के खुलने से पहले यहां पर 50 नेचर गाइडों की भर्ती होनी है, जिसकी प्रक्रिया तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने शुरू कर दी है.

फाटो जोन में नेचर गाइड की भर्ती प्रक्रिया शुरूय

ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट और राजाजी पार्क में अब पर्यटक कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार

वहीं, भर्ती प्रक्रिया पूरी होने और नए जोन के खुलने के बाद ईको टूरिज्म जोन फाटो में 50 गाइडों को रोजगार (guides get employment in fato zone) मिलेगा. साथ ही गाइड पर्यटकों को सफारी पर भ्रमण कराते हुए नजर आएंगे. बता दें कि इसके लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जो वन प्रभाव तराई पश्चिमी (Terai Western Forest Division) और ईको विकास समिति (ईडीसी) के क्षेत्र से हों. अभी तक 30 लोग नेचर गाइड के लिए आवेदन कर चुके हैं.

Last Updated : Dec 17, 2021, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.