ETV Bharat / state

'अपराध इंडिया गेट अलर्ट' वेब सीरीज में दिखेगा रामनगर - Ramnagar News

फिल्म निर्देश सैयद समीर अली आज निजी कार्यक्रम में शामिल होने रामनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि सीआईडी और क्राइम पेट्रोल की तरह ही वेब सीरीज शुरू करने जा रहे हैं. जिसके कुछ एपिसोड रामनगर के आस- पास भी सूट किए जाएंगे.

etv bharat
अपराध इंडिया गेट अलर्ट
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 8:17 PM IST

रामनगर : फिल्म निर्देश सैयद समीर अली अपने निजी कार्यक्रम में आज रामनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की सराहना की. उन्होंने ने कहा कि जल्द ही रामनगर में अपराध इंडिया गेट अलर्ट एपिसोड की शूटिंग किया जाएगा.


बता दें कि सय्यद समीर अली जल्द रामनगर में सीआईडी और क्राइम पेट्रोल की तरह ही वेब सीरीज शुरू करने जा रहे हैं. जिसके कुछ एपिसोड रामनगर के आस पास भी सूट किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही रामनगर, नैनीताल, हल्द्वानी में वेब सीरीज क्राइम पेट्रोल और सीआईडी की तरह ही सच्ची कथाओं पर आधारित होगी. उन्होंन कहा कि उससे भी बड़ा एक अच्छा प्रोजेक्ट है, जिसका नाम है अपराध इंडिया गेट अलर्ट. जिसकी शूटिंग जल्द ही रामनगर से शुरू होगी. जिसके लिए जगहों का आज चिन्हित कर लिया है.

गौर हो कि सय्यद समीर अली की एक फिल्म जो 30 करोड रुपए की लागत से उत्तराखंड में बनकर तैयार हुई है. जिसका नाम है डांस में मेरी लग गई. हालांकि, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते रिलीज न हो सकी. जिसमें कई एक्टर फिल्म में दिखेंगे. जिसमें शक्ति कपूर अमन वर्मा, रजा मुराद, शशि शर्मा, टिल्लू शर्मा, सरोज खान सहित 44 कलाकार फिल्म में मौजूद है. जो जल्द ही रिलीज हो जाएगी.

रामनगर : फिल्म निर्देश सैयद समीर अली अपने निजी कार्यक्रम में आज रामनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की सराहना की. उन्होंने ने कहा कि जल्द ही रामनगर में अपराध इंडिया गेट अलर्ट एपिसोड की शूटिंग किया जाएगा.


बता दें कि सय्यद समीर अली जल्द रामनगर में सीआईडी और क्राइम पेट्रोल की तरह ही वेब सीरीज शुरू करने जा रहे हैं. जिसके कुछ एपिसोड रामनगर के आस पास भी सूट किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही रामनगर, नैनीताल, हल्द्वानी में वेब सीरीज क्राइम पेट्रोल और सीआईडी की तरह ही सच्ची कथाओं पर आधारित होगी. उन्होंन कहा कि उससे भी बड़ा एक अच्छा प्रोजेक्ट है, जिसका नाम है अपराध इंडिया गेट अलर्ट. जिसकी शूटिंग जल्द ही रामनगर से शुरू होगी. जिसके लिए जगहों का आज चिन्हित कर लिया है.

गौर हो कि सय्यद समीर अली की एक फिल्म जो 30 करोड रुपए की लागत से उत्तराखंड में बनकर तैयार हुई है. जिसका नाम है डांस में मेरी लग गई. हालांकि, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते रिलीज न हो सकी. जिसमें कई एक्टर फिल्म में दिखेंगे. जिसमें शक्ति कपूर अमन वर्मा, रजा मुराद, शशि शर्मा, टिल्लू शर्मा, सरोज खान सहित 44 कलाकार फिल्म में मौजूद है. जो जल्द ही रिलीज हो जाएगी.

Last Updated : Sep 20, 2020, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.