रामनगर: वन विभाग का प्रसिद्ध सीतावनी जोन कॉर्बेट के साथ ही 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुल जायेगा. सीतावनी के साथ ही कॉर्बेट फॉल और बराती रौं भी पर्यटकों के लिए 15 अक्टूबर से खोल दिये जायेंगे. वन विभाग रामनगर को इसके लिए अनुमति मिल चुकी है.
कोरोना के चलते इस बार पर्यटन सत्र राज्य सरकार द्वारा पहले ही बंद कर दिया गया था. जिस वजह से अनलॉक 5 में अब पर्यटन सत्र दोबारा से शुरू किया जा रहा है. कॉर्बेट पार्क के अंतर्गत पड़ने वाले बिजरानी जोन को 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए पहले ही खोलने की अनुमति दे दी गयी थी. आज रामनगर के सीतावनी जोन को भी वन प्रभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा वन विभाग 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी गई. इसके साथ ही वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाले कॉर्बेट फॉल और बराती रौं को भी 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोलर फार्मिंग से खुलेंगे रोजगार के नए अवसर, 10 हजार परियोजना होंगी आवंटित
रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि हमें उच्च स्तर से सीतावनी जोन, कॉर्बेट फॉल और बराती रौं को कोविड की गाइडलाइन के तहत खोलने की अनुमति दे दी गई है. जिसके तहत मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. बरसात की वजह से सीतावनी जोन को जाने वाले रास्ते खराब हो गए हैं. उन्हें सही किया जाएगा ताकि पर्यटक आसानी से सीतावनी जोन में भ्रमण कर सकें. 15 अक्टूबर से सीतावनी जोन को खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी है.