हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज से लेकर सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के 700 से अधिक उपनल कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं. इस बार उनके तेवर कहीं ज्यादा नाराजगी भरे नजर आए. पूर्व तय धरना कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तैनात 700 उपलन कर्मी अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए.
उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सुशीला तिवारी अस्पताल के कार्य प्रभावित हुए हैं. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि 72 घंटे के अंदर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह लोग एक बार फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे. कर्मचारियों का कहना है कि हमारा भविष्य अंधकारमय है. कम वेतन और बढ़ती महंगाई ने जीना मुहाल किया हुआ है. लेकिन, सरकार न तो नियमित तैनाती दे रही है और न ही समान कार्य का समान वेतन दिया जा रहा है.
पढ़ें: नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़कर फरार 12 युवकों को ढूंढ रही थी पुलिस, भागकर पहुंचे यहां
दिन-रात ड्यूटी करते हैं इसके बावजूद पिछले 10-15 सालों से काम कर रहे हैं. लेकिन वेतन के नाम पर केवल 10 हजार दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपनल कर्मचारी कई बार आंदोलन कर चुके हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है.