नैनीताल: प्रोफेसर एनके जोशी ने आज कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 29वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान प्रोफेसर जोशी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कुमाऊं विश्वविद्यालय को देश ही नहीं बल्कि विश्व के विश्वविद्यालय के स्तर तक ले जाना की होगी.
बता दें, लंबी जद्दोजहद के बाद आज कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में 29वें कुलपति के रूप में प्रोफेसर एनके जोशी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया, इस दौरान एनके जोशी ने कहा कुमाऊं विश्वविद्यालय का अपना एक इतिहास रहा है और उनके द्वारा अब कुमाऊं विश्वविद्यालय को देश ही नहीं बल्कि विश्व के विश्वविद्यालयों के बराबर का स्थान दिलाना है. उन्होंने कहा कि अब तक कुमाऊं विश्व विद्यालय देश का ए श्रेणी का विश्वविद्यालय है और उनका प्रयास रहेगा कि इस बार विश्वविद्यालय को ए ++ श्रेणी में लाया जाए ताकि विश्वविद्यालय को विदेशों में भी पहचान मिल सके.
पढ़े- लॉकडाउन: पेट्रोल-डीजल की मांग में कमी, पंप मालिक परेशान
वहीं, कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रोफेसर एनके जोशी ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि जिस विश्वविद्यालय से उन्होंने कभी शिक्षा ग्रहण की थी आज वो उसी विश्वविद्यालय के कुलपति बने हैं, जो अपने आप में गर्व की बात है, इसीलिए वो विश्वविद्यालय के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, कार्यभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त कुलपति एनके जोशी के द्वारा विश्वविद्यालय में प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है और प्लास्टिक की बोतलों को तत्काल विश्वविद्यालय से हटाने के निर्देश भी दिए हैं.
पढ़े- तीरथ का तीर: शराब की दुकानें खुलने से प्रदेश में फैली अशांति
इस दौरान कुलपति ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी नुकसान हुआ है और उसकी भरपाई को लेकर पहले से ही ऑनलाइन क्लासेस चल रही है, इस पर उनका विशेष ध्यान रहेगा और छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए ऑडियो विजुअल नए पाठ्यक्रम भेज जाएंगे ताकि छात्र-छात्राएं घर बैठे आसानी से पढ़ाई कर सकें. वहीं, उनकी प्राथमिकता यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा करवाना और परीक्षा फल घोषित करना रहेगा.
पढ़े- कोविड-19: पुलिस के फर्ज को बयां करता 'जज्बा' गीत, CM ने किया विमोचन, जुबिन ने दी है आवाज
कुलपति ने कहा कि उनके द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर सुधारने, रिसर्च पर फोकस के साथ-साथ छात्र छात्राओं और शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि छात्र अच्छे से पढ़ाई कर सकें और सफलता को प्राप्त करें.