ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बहुचर्चित हत्याकांडों में पुलिस के हाथ खाली, कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 4:58 PM IST

सात महीने पहले किसान चंदन सिंह बजवाल की हत्या कर दी गई थी, जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. मामले में पुलिस मृतक के करीबियों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा चुकी है.

बहुचर्चित हत्याकांडों का पुलिस अभी तक नहीं कर सकी खुलासा

हल्द्वानी: नगर के गौलापार में किसान हत्याकांड में 7 महीने बाद भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं, पुलिस आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है. हालांकि, बहुचर्चित पूनम पांडे हत्याकांड में भी पुलिस अभीतक अंधेरे में ही तीर चला रही है.

बहुचर्चित हत्याकांडों का पुलिस अभी तक नहीं कर सकी खुलासा

दरअसल, हल्द्वानी के गौलापार के पश्चिम खेड़ा निवासी 65 वर्षीय किसान चंदन सिंह बजवाल का बीती 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था. वहीं, पुलिस को किसान के शव पर कई चोट के निशान भी मिले थे. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.

वहीं, इस घटना के खुलासे के लिए एक टीम भी गठित की गई थी. जांच में पुलिस ने मृतक के करीबियों में से 6 लोगों के न्यायालय के आदेश पर पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया था. बावजूद इसके अबतक पुलिस के हाथ खाली है.

उधर, सात महीने बाद इस घटना का खुलासा न होने पर परिजनों और स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. ऐसे में उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे़ किये हैं. हालांकि, इससे पहले भी पुलिस पूनम पांडे हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है.

वहीं, इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि दोनों ही घटनाओं में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. जल्द ही इन मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा.

हल्द्वानी: नगर के गौलापार में किसान हत्याकांड में 7 महीने बाद भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं, पुलिस आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है. हालांकि, बहुचर्चित पूनम पांडे हत्याकांड में भी पुलिस अभीतक अंधेरे में ही तीर चला रही है.

बहुचर्चित हत्याकांडों का पुलिस अभी तक नहीं कर सकी खुलासा

दरअसल, हल्द्वानी के गौलापार के पश्चिम खेड़ा निवासी 65 वर्षीय किसान चंदन सिंह बजवाल का बीती 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ था. वहीं, पुलिस को किसान के शव पर कई चोट के निशान भी मिले थे. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.

वहीं, इस घटना के खुलासे के लिए एक टीम भी गठित की गई थी. जांच में पुलिस ने मृतक के करीबियों में से 6 लोगों के न्यायालय के आदेश पर पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया था. बावजूद इसके अबतक पुलिस के हाथ खाली है.

उधर, सात महीने बाद इस घटना का खुलासा न होने पर परिजनों और स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. ऐसे में उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे़ किये हैं. हालांकि, इससे पहले भी पुलिस पूनम पांडे हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है.

वहीं, इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि दोनों ही घटनाओं में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. जल्द ही इन मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा.

Intro:sammry- बहुचर्चित किसान हत्याकांड की पुलिस 7 महीने बाद भी नहीं कर पाई खुलासा 6 लोगों को पॉलीग्राफ टेस्ट भी करा चुकी है पुलिस।

( इस खबर में विजुअल मेल से उठाएं जबकि बाइट मोजो से)

एंकर- हल्द्वानी के गौलापार किसान चंदन सिंह बजवाल हत्याकांड का पुलिस 7 महीने बाद भी किसी भी पुलिस के हाथ खाली है। हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने सभी हथकंडे अपना लिए लेकिन हत्या आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर हैं। यही नहीं पुलिस ने किसान के करीबियों के 6 लोगों की पॉलीग्राफ टेस्ट भी करा चुकी है लेकिन पुलिस किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


Body:दरअसल हल्द्वानी के गौलापार पार के पश्चिम खेड़ा निवासी 65 वर्षीय किसान चंदन सिंह बजवाल का 24 फरवरी को घर के पास सिंचाई विभाग के सरकारी ट्यूबवेल के पास शव मिला था। चंदन सिंह खेती किसानी के साथ ट्यूबल में काम भी किया करते थे। किसान के शरीर पर कई चोट के निशान भी थे। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर अलग-अलग तथ्यों से जाच की मगर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।
किसान के हत्या के संदेह के दायरे में आए किसान के 6 करीबियों को पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद पॉलीग्राफ टेस्ट भी करा चुकी है लेकिन 7 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। ऐसे में एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या बहुचर्चित पूनम पांडे हत्याकांड की तरह ही किसान चंदन हत्याकांड ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है।


Conclusion:इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं इस मामले की पुलिस ज्यादा खुलासा कर देगी।

बाइट- सुनील कुमार मीणा एसएसपी नैनीताल

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.