हल्द्वानीः जिले में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने हल्दुचौड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ली. इस दौरान बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही अन्य अपराधों को रोकने के लिए बाहरी व्यक्ति के सत्यापन कराए जाने का मामला भी उठाया.
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लगातार नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. जिस पर पुलिस प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है. इतना ही नहीं अपराधी बैखौफ यहां पर रहकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. ना ही बाहरी लोगों का सत्यापन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पैसिफिक मॉल पर लगा करोड़ों का जुर्माना, 6 जनवरी तक राशि जमा करने के आदेश
ऐसे में क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. साथ ही गौला नदी में खनन कार्य में चलने वाले वाहन सड़कों पर जाम लगा रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पुलिस मामले पर बेखबर बनी हुई है.
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और पुलिस की आपसी सामंजस्य के बीच अपराध रोकने पर काम किया जाएगा. साथ ही नशे के कारोबार वाले करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.