हल्द्वानी: न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कोतवाली में करीब 8 दर्जन दो पहिया के अलावा चार पाहिया वाहन सहित कई छोटे बड़े वाहनों को नीलामी की. जिसके माध्यम से सरकार को करीब चार लाख रुपये का राजस्व की प्राप्त हुआ. इस दौरान न्यायालय के आदेश पर बंद हो चुके पुराने नोट के अलावा जेवरातों की भी नीलामी की गई है.
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि हल्द्वानी कोतवाली सहित जिले के कई थानों में पिछले कई सालों से दोपहिया चार पहिया सहित कई वाहन जंग खा रहे थे. न्यायालय के आदेश के बाद इन वाहनों की नीलामी की गई है. नीलामी के माध्यम से सरकार को अच्छा-खासा राजस्व की प्राप्ति हुई है, साथ ही कई मामले ऐसे भी जिसका निस्तारण किया गया है.
ये भी पढ़ें: गुलदार ने कुत्ते पर किया हमला, लोगों के शोर मचाने पर भागा
उन्होंने बताया कि कुछ पुरानी करैंसी और ज्वेलरी भी पुलिस के कब्जे में थी जिसका निस्तारण किया गया है. उन्होंने बताया कि पुरानी करैंसी को बैंक के माध्यम से आरबीआई को भेजा जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी भी कई वाहनों की नीलामी होनी बाकी है. जिसकी नीलामी 19 मार्च को की जाएगी. उन्होंने बताया कि पूरी नीलामी प्रक्रिया कमेटी के माध्यम से की गई है, साथ ही नीलामी के दौरान मिली राशि पर 12% जीएसटी भी वसूली गई है.