नैनीताल/हल्द्वानी: जिले में पुलिस के साइबर क्राइम सेल की टीम ने 120 लोगों के खोए हुए मोबाइल बरामद कर वापस लौटाए हैं. अपने मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया. साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली की खूब तारीफ की. वहीं, मुखानी थाना की पुलिस ने लूट और चोरी की योजना बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट और चोरी में प्रयोग किए जाने वाले औजार भी बरामद हुए हैं.
नैनीताल पुलिस के साइबर क्राइम सेल की टीम ने 120 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनको वापस लौटाए हैं. पुलिस के मुताबिक इन मोबाइलों की कीमत करीब 14 लाख रुपए के आसपास है. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि इस साल फरवरी और मार्च में 517 लोगों के खोए हुए मोबाइलों को सर्विलांस और ईएमआई ट्रैक पर लगाया गया था. जिसमें से 120 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन मोबाइलों को रिकवर कर उनके मालिकों को वापस कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक साइबर क्राइम सेल की ओर से 2,820 मोबाइल रिकवर कर उनके मालिकों को लौटाएं जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पोखरी नगर पंचायत ट्रंचिंग ग्राउंड मामले में HC सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब
चोरी और लूट की योजना बनाते धरे गए तीन आरोपी
हल्द्वानी के मुखानी थाना की पुलिस ने गश्त के दौरान लूट और चोरी की योजना बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से चोरी में प्रयोग किए जाने वाले औजार आला-नकाब और चाबी का गुच्छा सहित अन्य कई सामान बरामद हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना नाम जितेंद्र कुमार, त्रिलोक सिंह मेहरा और प्रेम सिंह बताया है. पुलिस ने बताया कि तीनों युवक प्रेमपुर लोश्याली के पास चोरी और लूट की योजना बना रहे थे. तीनों आरोपियों ने अपना जुल्म कुबूल कर लिया है. वहीं, थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया है.