रामनगर: खराब मौसम के चलते आज पीएम मोदी रुद्रपुर रैली में नहीं पहुंच पाये. खराब मौसम के कारण पीएम करीब कई घंटों रामनगर में इंतजार करना पड़ा. इस दौरान पीएम ने नाव का लुत्फ उठाया. पीएम नाव के जरिए रामगंगा नदी से जिम कार्बेट पार्क के ढिकाला जोन पहुंचे. यहां उन्होंने टाइगर फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिसके बाद वापस लौटते हुए पीएम ने जंगल भ्रमण का आनंद उठाया. देर शाम को पीएम मोदी रामनगर के धनगढ़ी गेट से वापस लौटे और कार से बरेली के लिए रवाना हो गये.
कॉर्बेट नेशनल पार्क का दौरा कर पीएम मोदी देर शाम धनगढ़ी गेट वापस लौटे. सके बाद वे रामनगर के लिए रवाना हुए. यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने पीडब्लूडी के विश्राम गृह में चाय-पानी किया. जिसके बाद पीएम मोदी अपने काफिले के साथ सड़कमार्ग से बरेली के लिए रवाना हो गये.
बता दें कि बरेली से पीएम मोदी विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पीएम के बरेली आने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एसपीजी की टीम बरेली पहुंच गई है. बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये है.
बता दें कि पीएम मोदी को आज रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. जिसके कारण पीएम ने फोन के जरिए जनसभा को संबोधित किया. पीएम को यहां सहकारिता विभाग करीब 3340 करोड़ की योजनाओं का भी लोकार्पण भी करना था.