रामनगर: कोरोना कर्फ्यू का कोई असर शहर में लोगों पर देखने को नहीं मिल रहा है. कोरोना गाइडलाइन अनुसार सुबह 8 से 11 बजे तक दुकानें खुलने का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी रामनगर की सड़कों पर लोग बेवजह घूमते देखें जा रहे हैं.
कोरोना काल में लोगों में प्रशासन की कार्रवाई का कोई डर नहीं देखा जा रहा है. वहीं, बाजारों में कई व्यापारी चोरी छिपे समान बेचते दिखाई दे रहे हैं. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रामनगर क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण के साथ ही पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में साइबर क्राइम का बोलबाला, एक ही दिन में 6 मामलों में लाखों की धोखाधड़ी
11 बजे के बाद भी व्यापारी सामान बेचते नजर आ रहे हैं. वहीं, कोरोना कर्फ्यू में लोग आवाजाही करते आ रहे हैं. ऐसे में कही ना कही प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रहा है. साथ ही लोगों में जागरूकता की कमी है. वहीं मामले में रामनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई जयपाल चौहान ने पुलिस लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है और आगे भी करेगी.