हल्द्वानी: शहर के हॉस्पिटलों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बदलते मौसम में लोगों में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण पाए जा रहे हैं. शहर के तमाम हॉस्पिलों में मरीजों की लाइन लगी हुई है. वहीं डॉक्टर लोगों को बचाव की हिदायत दे रहे हैं.
मौसमी बीमारियों का मौसम: बदलते मौसम के साथ लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि मौसम के बदलने से बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं. मौसम के बदलाव के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसमें अधिकतर एलर्जी, फ्लू के मरीज सामने आ रहे हैं. फ्लू और एलर्जी का सामना अधिकतर वह लोग कर रहे हैं, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर है.
डॉक्टर की सलाह मानें: वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एसके गुप्ता का कहना है कि इस समय बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम में बदलाव हो रहा है. इस समय वायरस ज्यादा सक्रिय हो जाता है. डॉ. गुप्ता का कहना है कि इस समय काफी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इस समय फ्लू से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, जो लगभग 20 से 25 दिन अपनी चपेट में मरीज को ले रहा है. इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि यह भी हो सकता है कि कोई दूसरा इंफेक्शन आपको अपनी चपेट में जल्दी ले सकता है.
पढ़ें-Chardham Yatra: CM धामी बोले- चारधाम यात्रा के लिए अभी तक 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, टूटेंगे पिछले रिकॉर्ड
थोड़ी सावधानी से होगा बचाव: डॉक्टर का कहना है कि मौसम के परिवर्तन होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर बुजुर्ग और वयस्कों को सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम और बुखार का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए चिकित्सकों का मानना है कि सावधानी बरतने की काफी जरूरत है. वहीं साफ सफाई का ध्यान रखें. कोई भी चीज खाने से पहले साफ सफाई बहुत जरूरी है. चिकित्सकों का कहना है कि अभी Pollen (पराग) सीजन भी चल रहा है. इसलिए एलर्जी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
भीड़ भाड़ में मास्क पहनें: डॉक्टरों का कहना है कि जब तक मौसम पूरी तरह से बदल नहीं जाता है, फ्लू और एलर्जी के मामले बढ़ते रहेंगे. चिकित्सकों का मानना है कि आम जनता को भी थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. खुद को भी सावधान रहने की जरूरत है. भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से पहले मास्क का प्रयोग करें, क्योंकि मास्क लगाने से वायरस का संक्रमण कम हो सकता है.