हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश पर बनभूलपुरा इलाके में सोमवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था. वहीं, मंगलवार को यहां सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही पूरा इलाका पैरा मिलिट्री फोर्स के हवाले कर दिया गया. जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इलाके के करीब 20 से ज्यादा इंट्री प्वाइंट को सील कर दिया है. यहां राशन, दूध, दवाएं, सब्जी और फल आदि पहले ही तरह ही उपलब्ध कराए जाएंगे.
सोमवार देर शाम नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस मसले पर अधिकारी के साथ बैठक की थी. बैठक में सुनिश्चित किया गया था कि कोरोना संक्रमण से कोई व्यक्ति और समुदाय प्रभावित न हो पाये. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि बनभूलपुरा के लोगों को सभी चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत न हो. पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर स्थानीय जनता को निर्देशित किया कि वह अपने घरों से बाहर न निकले. साथ ही कर्फ्यू का पालन करें.
पढ़ें- सड़क पर टहलना पड़ा महंगा, SDM ने लगवाई उठक-बैठक और पुशअप
इसके अलावा पूरे इलाके में क्षेत्र पैरामिलिट्री फोर्स के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की जाएगी. जिसके लेकर पुलिस-प्रशासन सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है. इस दौरान किसी तरह का महौल खराब न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
बता दें कि बनभूलपुरा में दस लोगों में कोरोना वायरस पॉजीटिव मिल चुके हैं. इस क्षेत्र को शासन ने हॉटस्पॉट घोषित किया है. बस्ती में रविवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची तो हजारों लोग हंगामा करते हुए सड़क पर उतर आए.